बिहार सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी कमीशन की ओर से तय कर दी गई है। आवेदने के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है। इसके लिए आयु की सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है। महिला उम्मीदवारों तथा आरक्षित वर्ग यानी SC, ST, OBC नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।
NEET PG परीक्षा स्थगित, 15 जून से होना था एग्जाम; नई तारीख का जल्द होगा ऐलान
रजिस्ट्रेशन के लिए आवदेन शुल्क
बीपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी एवं अन्य राज्य के कैंडिडेट्स के लि 600 रुपये रखा गया है। इसके अलावा एससी, एसटी, दिव्यांग (PH) और बिहार निवासी महिला उम्मीदवारों को 150 रुपये शुल्क तय किया गया है। कैंडिडेट ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फिर ऑफलाइन चालान मोड के जरिए शुल्क जमा कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं Apply
- कैंडिडेट सबसे पहले bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Apply Online” के सेक्शन पर जाएं और “BPSC 71st CCE 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- कैंडिडेट यहां अपनी बेसिक डिटेल्स के साथ नया पंजीकरण करें।
- पंजीकरण के बाद बने यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए पोर्टल में लॉगिन करें।
- फिर आवेदन फॉर्म खोलें और व्यक्तिगत, शैक्षणिक एवं अन्य संबंधित जानकारी भरें।
- फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और मांगे गए प्रमाण-पत्र स्कैन कर अपलोड करें।
- इसके बाद कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
- अब आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट रख लें।