जौमेटो स्विगी (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : आज ही ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज में 8 प्रतिशत की बढ़त के साथ लिस्टिंग हुई है। इसके साथ ही देश की दोनों प्रमुख फूड डिलीवरी कंपनियों ने घरेलू शेयर बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा ली है। इससे पहले भले ही स्विगी और जौमेटो दोनों एक दूसरे को सबसे कड़ी टक्कर देती हुई नजर आती थी, लेकिन फिलहाल इन दोनों कंपनियों के इक्वेशन में अजीब बदलाव दिखायी दे रहा है।
एक दुसरे को व्यापार के मामले में कड़ी टक्कर देने वाली फूड डिलीवरी कंपनियां स्विगी और जौमेटो दोनों ने ही शेयर बाजार में अपनी उपस्थिती दर्ज करवायी है। स्विगी की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद जौमेटो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्विगी के लिए एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में स्विगी और जोमैटो की शर्ट पहने हुए दो डिलिवरी बॉय की फोटो शेयर की गई है, जो दोस्तों की तरह हाथों में हाथ डाले हुए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग को निहार रहे हैं। साथ ही इस फोटो में शेयर बाजार की बिल्डिंग पर डिजिटल पैनल पर लिखा है- नॉउ लिस्टेड : स्विगी.. इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया है कि You and I… In this beautiful world ❤️ @Swiggy .
You and I… In this beautiful world ❤️ @Swiggy pic.twitter.com/sAFzd8z07E
— zomato (@zomato) November 13, 2024
इस लाइन का मतलब है कि इस खूबसूरत संसार में तुम और मैं। आपको बता दें कि एक्स पर इस पोस्ट को अब तक करीब 138.4K व्यू मिल चुके हैं और साढ़े 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है।
स्विगी ने जौमेटो की इस पोस्ट का काफी गर्मजोशी से स्वागत किया है। जौमेटो की इस पोस्ट के नीचे स्विगी ने लिखा है कि it’s giving jai and veeru जिसका अर्थ है कि जैसे बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्म शोले के जय और वीरू की जोडी की तरह ही इन दोनों कंपनियों को भी लोग काफी पसंद करेगें, ऐसी उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें :- स्विगी के शेयर की हुई बल्ले बल्ले, 8 प्रतिशत की बढ़त के साथ हुए लिस्टेड
फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने आज स्टॉक एक्सचेंज पर 8 प्रतिशत तक की बढ़त हासिल की है। इस बढ़त के बाद से ही कंपनी के शेयर की कीमत बढ़कर 420 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर इस कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 412 रुपये प्रति शेयर हो गई है और यहां इन शेयर की कीमत 444 रुपये के अपर रेट पर पहुंच गई है।