जी एंटरटेनमेंट ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : देश के एंटरटेनमेंट सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक जी एंटरटेनमेंट ने एक बड़ा फैसला लिया है। जी एंटरटेनमेंट ने मंगलवार को बताया है कि कंपनी की प्रतिभूति निर्गम और आवंटन समिति ने अपनी कंपनी में निवेश बढ़ाने के लिए निवेशकों के द्वारा 23.9 करोड़ डॉलर मूल्य के विदेशी मुद्रा एफसीसीबी यानी परिवर्तनीय बांड आवंटित करने को मंजूरी दे दी है।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, उसने रेजोनेंस ऑपर्च्युनिटीज फंड, सेंट जॉन्स वुड फंड लिमिटेड और एबिसु ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड को निजी निर्गम के आधार पर 10 वर्षों में परिपक्व होने वाले 23.9 करोड़ अमरीकी डॉलर यानी करीब 2,000 करोड़ रुपये तक के एफसीसीबी के आवंटन पर विचार किया और उसे मंजूरी दी है।
जील के निदेशक मंडल ने निवेशकों रेजोनेंस ऑपर्च्युनिटीज फंड, सेंट जॉन्स वुड फंड लिमिटेड और एबिसु ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड से पांच प्रतिशत की ‘कूपन’ दर पर 23.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक के एफसीसीबी के जरिये धन जुटाने को 16 जुलाई को मंजूरी दे दी थी। ये एफसीसीबी किसी भी शेयर सूचकांक पर सूचीबद्ध नहीं होंगे।
हालांकि, जो निवेशक अपने बांड को शेयर में बदलना चाहते हैं, उन्हें प्रति शेयर 160.20 रुपये का भुगतान करना होगा। जील की योजना निजी निर्गम, योग्य संस्थागत निर्गम, तरजीही निर्गम या इनके संयोजन के जरिये एक या एक से अधिक किस्तों में धन जुटाने की है।
सोनी कॉरपोरेशन द्वारा भारत में अपनी दो मनोरंजन इकाइयों को जील के साथ विलय करने के सौदे को समाप्त करने के बाद यह उसका पहला वित्त पोषण दौर है।
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) एक भारतीय मीडिया समूह है। इसका मुख्यालय मुंबई में है , इसकी रुचि टेलीविजन, प्रिंट, इंटरनेट, फिल्म और मोबाइल सामग्री से संबंधित व्यवसायों में है, और यह दुनिया भर में 45 चैनल संचालित करता है। 14 फरवरी 2018 को, इस सेवा को ZEE5 के रूप में फिर ब्रांड किया गया ।
ZEE5 के रूप में इसके पुनः लॉन्च के बाद से, यह अपने टेलीविज़न नेटवर्क से सभी सामग्री और साथ ही फ़िल्में और मूल श्रृंखला भी स्ट्रीम करता है। दिसंबर 2019 में ZEE5 ने 57 मिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं का दावा किया।
( एजेंसी इनपुट के साथ )