पॉलीकैब (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : बिजनेस जगत में कई ऐसे नाम है जिन्होंने अपने कारोबार का नाम रोशन किया है। इंदर जयसिंघानी उन्हीं में से एक नाम है, जिन्होंने अपनी मेहनत से पूरे देश में अपना नाम बनाया है। जयसिंघानी केबल और तार बनाने के मामले में भारत की लिडिंग कंपनी पॉलिकैब इंडिया के चेयरमैन और डायरेक्टर हैं। पॉलिकैब ने गुरूवार 13 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि कंपनी को बिहार टैलीकॉम सर्किल में भारत इंटरनेट के लिए बीएसएनएल तकरीबन 3,003 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
पॉलीकैब इंडिया का मार्केट कैपिटल और गुरूवार को कंपनी का शेयर 5,000 रुपये पर बंद हुआ है। आपको बता दें कि जयसिंघानी ने कंपनी की शुरूआत साल 1986 में एक ट्रेडिंग फर्म के रूप में की थी। साल 2014 में पॉलीकैब ने इलेक्ट्रिक फैन, एलईडी लाइटिंग, स्विच और स्विचगियर जैस इलेक्ट्रिक से जुड़े प्रोडक्ट्स तैयार करता है।
फोब्र्स के अनुसार, पॉलीकैब के चेयरमैन जयसिंघानी की टोटल नेटवर्थ 13918 करोड़ रुपये है। 71 साल के जयसिंघानी इस समय दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 2059वें पायदान पर हैं। वो दिसंबर 1997 को पॉलीकैब के चेयरमैन और डायरेक्टर नियुक्त किए गए हैं। इसके बाद 28 अगस्त 2019 में फिर से इसी पद पर उनकी नियुक्ति की गई है। साल 2019 में उनकी कंपनी पब्लिक हुई है। बढ़ते इलेक्ट्रीलाइजेशन और बिजली सेक्टर के खर्च में बढ़त के चलते साल 2022 से कंपनी के शेयरों में तेजी आयी है। साल 2008 में वर्ल्ड बैंक ग्रुप की इकाई इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी थी।
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इस प्रोजेक्ट में 3 साल का कंस्ट्रक्शन टाइम है। इसके बाद 10 साल का मेंनटेंनेंस कॉन्ट्रैक्ट होने वाला है। पहले 5 सालों के लिए मेनटेंनेंस कॉस्ट प्रति वर्ष पूंजीगत व्यय का 5.5 प्रतिशत होगा, जबकि उसके बाद के 5 सालों के लिए ये राशि 6.5 प्रतिशत प्रति वर्ष तय की गई है। इस कॉन्ट्रैक्ट में 1,549.66 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय, 929.79 करोड़ रुपये का परिचालन व्यय और मौजूदा नेटवर्क के लिए 523.53 करोड़ रुपये का परिचालन व्यय शामिल है, इस प्रकार कुल 3002.99 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है।