प्रधानमंत्री किसान सम्मा निधि योजना, (प्रतीकात्म तस्वीर)
PM Kisan 21st Installment: इस साल त्योहारी सीजन के पहले ही केंद्र सरकार ने देश के आम लोगों और किसानों को जीएसटी के रूप में एक बड़ा तोहफा दे दिया है। नवरात्रि के पहले दिन यानी की 22 सितंबर से लागू होने जा रहे जीसटी के नए दरों से देश के मीडिल क्लास के साथ-साथ किसानों को भी बड़ी राहत मिलने वाली है। इसके अलावा दिवाली के मौके पर किसानों को एक और गिफ्ट मिल सकता है। ये तोहफा पीएम किसान सम्मान निधी योनजा की 21वीं किस्त है, जिसका देश के किसानों को बेसब्री से इंतजार है।
देश के किसानों के बीच इस बात की चर्चा है कि आखिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पीएम किसान की अगली किस्त (PM Kisan Next Installment) के रूप में दी जाने वाली 2000 रुपये की राशि उनके बैंक अकाउंट में कब तक भेज सकती है। आइए सबकुछ विस्तार से जानते हैं।
गौरतलब है कि 2 अगस्त, 2025 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी की थी। इस दौरान कुल 9.71 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खाते में 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। इस दौरान केवल बिहार में ही 75 लाख से अधिक किसानों को फायदा मिला ता। अब किसानों की नजरें पीएम किसान की 21वीं किस्त पर टिकी हैं।
पिछले कुछ सालों का पैटर्न देखें तो सरकार अगस्त से नवंबर महीने के बीच ही किसानों के बैंक खातों में पैसा भेजती रही है। ये कभी, अगस्त, अक्टूबर या नवंबर में भी भेजा जाता रहा है। बीते साल यानी की 2024 में 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को आई थी, 2023 में 15 नवंबर और 2022 में 17 अक्टूबर को किसानों को लाभ मिला था। इस बार दिवाली 20 अक्टूबर को है। इसके अलावा सरकार नवंबर में भी पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी कर सकती है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें: भारत-अमेरिका ट्रेड समझौते पर बनी बात! ट्रंप के दूत ने किया खुलासा; कहा- स्वागत के लिए हम तैयार
गौरतलब है कि इसी साल में बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है। चुनाव आयोग सितंबर महीने के आखिर तक चुनावी तारीखों का ऐलान कर सकता है। आचार संहिता लगने से पहले ही सरकार किसानों के खाते में पैसा भेज सकती है। यही वजह है कि उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर में ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 2000 रुपये की अगली किस्त मिल सकती है।