सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद काफी दिनों तक चलने वाले संघर्ष पर विराम लग चुका है। 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच में सीजफायर समझौता हुआ था। हालांकि इस समझौते से पहले भारत ने पाकिस्तान के होश उड़ा दिए थे। पाकिस्तान में तबाही मचाने का काम भारत की मेड इन इंडिया सुपरसोनिक क्रूज ब्रह्मोस मिसाइल ने किया है। अगर विस्तार से बताए तो 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त एक्शन लिया था।
पहलगाम हमले के 15 दिनों बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करके उसे नष्ट कर दिया था। सूत्रों के अनुसार जानकारी मिल रही है कि इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। इस हमले में सबसे अहम भूमिका भारत की स्वदेशी सुपरसोनिक क्रूज ब्रह्मोस मिसाइल ने निभायी है। इस मिसाइल ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को फेल करके आतंकी सेंटर को कब्रगाह में तब्दील कर दिया था।
7 मई को पाकिस्तान में आतंकी कैंप पर हुए भारतीय हमले के बाद पाक ने भारत के ऊपर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने डिस्ट्रॉय कर दिया। पाकिस्तान के हमलों के जवाब में भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल से पाकिस्तान के एयरबेस पर हमला किया, जिसमें वो बुरे तरीके से तबाह हो गए।
ब्रह्मोस मिसाइल को भारत और रूस ने साझा मिलकर तैयार किया है। इस मिसाइल का नाम भारत में ब्रह्मपुत्र और रूस में मोस्कोवा नदियों के नाम पर दिया गया है। इस मिसाइल को तैयार करने के लिए 250 मिलियन डॉलर खर्च हुए थे, जो कि आज के हिसाब से 2,135 करोड़ रुपये है। इस प्रोजेक्ट में भारत ने 50.5 प्रतिशत का योगदान , जबकि रूस ने 49.5 प्रतिशत की राशि दी है। वहीं ब्रह्मोस मिसाइल की ऑफिशियल कीमत के बारे में अभी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो ब्रह्मोस की प्रोडक्शन यूनिट का खर्च करीब 300 करोड़ है और एक मिसाइल की कीमत तकरीबन 34 करोड़ रुपये है।
केंद्रीय बैंक आरबीआई ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक को दिया दंड, आखिर क्या है इसके पीछे का कारण
इस सुपरसोनिक क्रूज ब्रह्मोस मिसाइल की सबसे खास बात ये हैं कि इसे जीपीएस या ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम यानी ग्लोनास से आसानी से जोड़ा जा सकता है। इसका फायर कंट्रोल सिस्टम, लॉन्चर और जहाज के नेविगेशन और सेंसर के साथ इंटर कनेक्टिविटी भी संभव है। ये मिसाइल इनशियल नेविगेशन सिस्टम और होमिंग रडार सीकर से लैस है।