(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Urban Company Share: होम सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली कंपनी अर्बन कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 239.76 करोड़ रुपये का अपना पहला कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। इसके पहले वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को 92.77 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। यह जानकारी मार्केट इंटेलिजेंस फर्म Tofler ने दी। अर्बन कंपनी के शेयरों की हाल ही में शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। इसके शेयरों ने IPO निवेशकों को लिस्टिंग पर 58 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा कराया।
इस खबर के बीच आज अर्बन कंपनी के शेयरों में 0.12 फीसदी की मामूली गिरावट नजर आ रही है और यह स्टॉक BSE पर 168.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैप 24,259.56 करोड़ रुपये है।
अर्बन कंपनी की ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड इनकम वित्त वर्ष 2024 के 826.97 करोड़ रुपये से लगभग 38 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 1144.46 करोड़ रुपये हो गई। स्टैंडअलोन बेसिस पर अर्बन कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 290 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2024 में उसे 11.19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
अर्बन कंपनी लिमिटेड एक इंडियन होम सर्विसेज प्रोवाइडर है जो कई होम सर्विसेज के लिए लोगों को प्रोफेशनल्स से कनेक्ट करती है। इसे पहले UrbanClap के नाम से जाना जाता था। Tofler ने बताया कि अर्बन कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रेवेन्यू 910 करोड़ रुपये (कुल रेवेन्यू) रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 32 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी ने इसी वित्त वर्ष में 290 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (स्टैंडअलोन) भी दर्ज किया।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेशन से रेवेन्यू में लगभग 36 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 782.57 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 571.76 करोड़ रुपये था। Tofler ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी का कुल खर्च 831 करोड़ रुपये रहा।।
ये भी पढ़ें: Gold-Silve Price: सोने-चांदी में ऐतिहासिक उछाल, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा भाव; ये रहा आज का रेट
अर्बन कंपनी का IPO पिछले महीने 10-12 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ में निवेशकों ने जमकर दांव लगाया और यह कुल 108.98 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसका इश्यू साइज 1900 करोड़ रुपये था, जिसके लिए 90-103 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया था। Urban Company के शेयरों की लिस्टिंग स्टॉक मार्केट में करीब 58 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसके शेयर ₹162.25 के भाव पर खुले। वहीं, लिस्टिंग के बाद भी इसमें तेजी देखने को मिली थी।