ट्रंप की टैरिफ में डूबा शेयर बाजार, सांकेतिक तस्वीर ( सो. सोशल मीडिया )
Stock Market Crash: आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रुख के साथ हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ लागू करने की घोषणा का असर तुरंत भारतीय बाजारों पर देखने को मिला। बुधवार को गणेश चतुर्थी के कारण बंद रहने के बाद गुरुवार को बाजार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स में भारी गिरावट आई और यह लगभग 650 अंकों की गिरावट के साथ 80,108 के स्तर तक पहुंच गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 176 अंकों से अधिक टूटकर करीब 24,535 के स्तर पर आ गया।
सुबह लगभग 9:25 बजे बाजार खुलते ही सेंसेक्स में करीब 678 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जो 0.84% के करीब है। इसी तरह, निफ्टी भी 176.25 अंक यानी 0.71% नीचे आ गया। यह तेजी से गिरावट दर्शाती है कि निवेशक ग्लोबल ट्रेड वॉर के बढ़ते खतरे को लेकर चिंतित हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप द्वारा लगाए गए नए टैरिफ का असर केवल अमेरिका तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भारत जैसे उभरते बाजारों पर भी इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा, जिससे देश की आर्थिक विकास दर पर दबाव बन सकता है।
बुधवार से अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर 50% तक के टैरिफ लागू कर दिए हैं। इसका सबसे बड़ा असर उन सेक्टर्स पर पड़ा है जो निर्यात पर निर्भर हैं। खासतौर पर टेक्सटाइल, जेम्स और ज्वेलरी, कालीन, फर्नीचर और झींगा (श्रिम्प) उद्योगों से जुड़ी कंपनियों के शेयर भारी दबाव में हैं। इन सेक्टर्स के शेयर बाजार में सीधे लाल ज़ोन में चले गए हैं।
बाजार के व्यापक संकेतकों की बात करें तो निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 0.88% की गिरावट देखी गई, यानी केवल बड़ी कंपनियां ही नहीं बल्कि मझोले और छोटे स्तर के स्टॉक्स भी दबाव में हैं। वहीं, बाजार की अस्थिरता मापने वाला इंडिया VIX करीब 5% बढ़ गया, जो निवेशकों में बढ़ती अनिश्चितता और चिंता का संकेत देता है। अमेरिकी टैरिफ के कारण आगे और गिरावट की संभावनाओं ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है।
शेयर बाजार में गिरावट के साथ आज का कारोबार शुरू होते ही शुरुआती रुझान में 1458 कंपनियों के शेयर अपने पिछले बंद की तुलना में कमजोर होकर लाल निशान पर खुले। वहीं, 1023 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुलकर बढ़त दिखाने में सफल रहे, जबकि 195 शेयरों की ओपनिंग में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया और वे फ्लैट रहे।
यह भी पढ़ें:- अमेरिका से दुश्मनी का झेलना होगा असर, दूसरे देशों के साथ करना होगा Free Trade Agreement
शुरुआती कारोबार में श्रीराम फाइनेंस, आईसीआईसीआई, एचसीएल टेक, जियो फाइनेंस, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस के शेयर तेजी से गिरते हुए नजर आए। इसके विपरीत, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स और टाइटन जैसे शेयर बाजार की गिरावट के बावजूद हरे निशान में खुले।
बाजार की नकारात्मक शुरुआत के दौरान सबसे अधिक नुकसान उठाने वाले शेयरों में लार्जकैप कंपनियों के एचसीएल टेक (2.30%), पावरग्रिड (1.50%), सनफार्मा (1.40%), टीसीएस (1.30%) और एचडीएफसी बैंक (1.25%) शामिल हैं, जो फिसलकर कारोबार कर रहे थे। मिडकैप कंपनियों में एमक्योर (3.10%), फर्स्टक्राई (2.70%) और भारती हेक्सा (2.55%) के शेयर गिरावट दर्ज कर रहे थे।
स्मॉलकैप सेक्टर में कैमलिन फाइन और केआईटेक्स के स्टॉक दोनों 5% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे।