स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारत के लगातार पलटवार से पाकिस्तान डर में है। जिसके कारण वहां जल्द की तख्तापलट या फिर मार्शल लॉ लागू होने की उम्मीद जतायी जा रही है। सूत्रों के अनुसार ये जानकारी मिली है कि पिछले 3 दिनों के दौरान पाकिस्तान के टॉप लीडर्स और बड़े सैन्य अधिकारी बड़ी राशि विदेशों में खासकर की दुबई में भेज रहे हैं। शुक्रवार को इस बात का खुलासा हुआ है।
जब स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान यानी एसबीपी ने फॉरेन ट्रांसेक्शन की इंवेन्टरी चेक की, तो उसमें 3 दिनों के दौरान दुबई के कई अकाउंट्स में पैसे भेजने की जानकारी सामने आयी है। इससे हैरान एसबीपी ने पाकिस्तान के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों को विदेशों में पैसे भेजने की फ्रीक्वेंसी की छंटनी के आदेश दिए हैं।
एसबीपी की अब तक की गई जांच में ये बात सामने आयी है कि कुछ अकाउंट्स से बड़ी राशि अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन भी भेजी गई है। पाकिस्तान से दुबई में मनी ट्रांसफर करना इसीलिए भी सिक्योर माना जाता है क्योंकि दुबई में मनी ट्रांसेक्शन के अमाउंट पर सख्ती नहीं होती है। दुबई में पाकिस्तान के टॉप लीडर्स और वर्तमान में रिटायर पाक फौजी ऑफिसर के बिजनेस हैं। साथ ही इन लोगों ने रियल एस्टेट सेक्टर में भी काफी इंवेस्टमेंट किया है।
वहीं, पाकिस्तान में ओपन एक्सचेंज मार्केट में डॉलर मिलना काफी मुश्किल हो गया है। पाक में पासपोर्ट दिखाने पर 1,000 डॉलर मिल जाते हैं, लेकिन अब ये भी नहीं मिल पा रहे हैं। एक्सचेंज कंपनी एसोसिएशन के महासचिव जाफर पराचा ने कयास लगाए थे कि वॉर के और तेज होने से डॉलर की किल्लत आने वाले दिनों में बढ़ने वाली है। इसी बीच, एसबीपी के अनुसार, पाकिस्तान के पास अब सिर्फ 12 दिन के इंपोर्ट बिल चुकाने के लायक ही विदेशी मुद्रा का स्टोरेज बचा हुआ है। शुक्रवार को एसबीपी के पास 2 लाख करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बाकी थी। वर्ल्ड बैंक के अनुसार, पाकिस्तान को 25 दिन के इंपोर्ट बिल चुकाने का स्टोरेज रखना जरूरी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि विदेशी मुद्रा स्टोरेज के अभाव में पेट्रोलियम और बाकी जरूरी सामान के इंपोर्ट पर असर हो सकता है।
Reliance Power: अनिल अंबानी की इस कंपनी की लगी लॉटरी, चौथी तिमाही में दिखाया दम
सूत्रों के अनुसार, ये जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के कराची पोर्ट पर भी पिछले 3 दिनों से ओमान की राजधानी मस्कट जाने वाली नोटों से भरी बोट्स की आवाजाही काफी बढ़ गई है। हवाला बिजनेसमैन पाकिस्तान से नोटों को बोट्स में भरकर मस्कट भेजने में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि वहां ये पैसा पाकिस्तान के गोल्ड स्मगलर्स को जा रहा है।