टॉप 5 डिफेंस स्टॉक्स (सौ. सोशल मीडिया )
मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध चरम सीमा पर है और पाकिस्तान के हर नापाक हमले का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। जहां एक ओर पाकिस्तान ने सिर्फ 48 घंटे में भारत के सामने घुटने टेक दिए है, तो वहीं शेयर मार्कट मे ट्रेड के दौरान इंडियन डिफेंस स्टॉक्स अपना कमाल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। भारत डायनामिक्स से लेकर पारस डिफेंस के शेयर में गिरावट आने के बाद भी ये तेजी से ट्रेड कर रहे हैं।
पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच में बढ़ने वाले तनाव के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तान के पलटवार का जवाब देते हुए भारत ने भी जबरदस्त हमले किए है, जिसमें लाहौर से लेकर इस्लामाबाद तक में हडकंप मच गया है। इस संघर्ष का सीधा असर भारतीय शेयर मार्केट पर होता हुए दिखायी दे रहा है और सेंसेक्स और निफ्टी में प्री ओपनिंग सेशन में ही गिरावट दर्ज हो गई है। हालांकि इस गिरावट के बाद भी डिफेंस शेयर में लगातार तेजी देखने के लिए मिल रही है।
भारत डायनामिक्स शेयर : शुक्रवार को शेयर बाजार में प्री ओपनिंग सेशन के दौरान भागने वाले डिफेंस स्टॉक्स की लिस्ट में भारत डायनैमिक्स का स्टॉक भी शामिल रहा है। भारत डायनामिक्स शेयर 1455 पर खुला और फिर अचानक ये 9 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी लेकर 1,595 रुपये पर ट्रेड करता हुआ नजर आया। इस धुआंधार तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैपिटल पर दिखा और ये बढ़कर 58070 करोड़ रुपये हो गया है।
पारस डिफेंस शेयर : डिफेंस सेक्टर की कंपनी पारस डिफेंस का शेयर शुक्रवार को खुलने के साथ ही तोबड़तोड़ तेजी पकड़े हुए नजर आया है। प्री ओपनिंग सेशन की शुरुआत में ही ये तकरीबन 6 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 1439 रुपये पर जा पहुंचा है। स्टॉक में तेजी के कारण कंपनी का मार्केट कैप भी उछलकर 7780 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
कोचीन शिपयार्ड : कोचीन शिपयार्ड के शेयर की अगर बात की जाएं, तो ये भी तेजी के साथ ओपन हुआ और 1426.20 रुपये पर ओपनिंग करने के बाद कुछ ही देर के कारोबार में ये 3 प्रतिशत की उछाल के साथ 1484 रुपये पर जा पहुंचा है। खबर लिखे जाने तक शेयर में आयी इस तेजी के कारण कंपनी की मार्केट वैल्यू भी बढ़कर 38830 करोड़ रुपये हो गई है।
जीआरएसई शेयर : डिफेंस सेक्टर की एक और कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड का शेयर भी शुरुआत से ही बढ़त हासिल करते हुए नजर आ रहा है। ये डिफेंस स्टॉक 1747 रुपये पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 1836 रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी का मार्केट कैप भी उछाल के साथ 20910 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
मझगांव डॉक शेयर : मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का शेयर भी शुरुआती कारोबार में रॉकेट की रफ्तार से भागता हुआ दिखाई दिया और 2817 पर ओपन होने के बाद मिनटों में ये करीब 4 प्रतिशत चढ़कर 2915 के लेवल पर पहुंच गया है। इस स्टॉक में उछाल के कारण डिफेंस कंपनी का मार्केट कैपिटल भी 1.17 लाख करोड़ रुपये हो गया है।