सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: यदि आप भी शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं, स्टॉक्स में इन्वेस्ट कर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। क्योंकि हम ऐसे 4 शेयर्स की जानकारी लेकर आए हैं जिन्होंने इस हफ्ते 52 सप्ताह के हाई लेवल को तोड़ दिया है।
जब कोई शेयर लंबे समय के बाद शेयर बाजार में अपना 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर तोड़ता है, तो तकनीकी विशेषज्ञों की नजर में इसे मजबूत तेजी का संकेत माना जाता है। चार बड़े शेयरों ने 4 जुलाई, 2025 को यह उपलब्धि हासिल की है। आइए इन कंपनियों की मौजूदा स्थिति और संभावनाओं पर एक नजर डालते हैं।
पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर ने अपना 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 469 रुपये तोड़कर 472.55 रुपये पर बंद किया। उच्चतम स्तर के बाद इसमें 0.8% की तेजी और कुल 1.3% की तेजी देखी गई। यह तेजी निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दर्शाती है। कंपनी का फोकस रिटेल लोन सेक्टर पर है, जहां लगातार तेजी देखी जा रही है।
फोर्टिस का शेयर 802.90 रुपये के उच्चतम स्तर से ऊपर उठकर 807.05 रुपये पर बंद हुआ। उच्चतम स्तर के बाद इसमें 0.5% की तेजी और कुल 1.6% की तेजी दर्ज की गई। हेल्थकेयर सेक्टर में मजबूती और कंपनी के ऑपरेशनल परफॉर्मेंस को इस तेजी की वजह माना जा रहा है।
बीएसई में सूचीबद्ध कामा होल्डिंग्स का शेयर 3,170 रुपये के उच्चतम स्तर को पार कर 3,180.10 रुपये पर बंद हुआ। इस दौरान यह उच्चतम स्तर से 0.3% ऊपर और कुल 2.5% चढ़ा। इस तेजी का कारण कंपनी की लगातार सुधरती बैलेंस शीट और औद्योगिक क्षेत्र की रिकवरी को माना जा रहा है।
लॉरस लैब्स ने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 764.45 रुपये को तोड़कर 776 रुपये पर बंद हुआ। यह उच्चतम स्तर से 1.5% ऊपर और कुल 2.3% चढ़ा। इसके पीछे फार्मा क्षेत्र में कंपनी की पकड़ और नए उत्पाद लॉन्च एक बड़ी वजह हो सकते हैं।
SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को लगेगा बड़ा झटका, 10 दिन में बदल जाएंगे दो बड़े नियम!
इन चारों शेयरों में ब्रेकआउट मजबूत वॉल्यूम और तेजी के कैंडल के साथ आया है। ये सभी शेयर फिलहाल 200DMA से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। इसका मतलब है कि बाजार में इन शेयरों को लेकर सकारात्मक धारणा है। हालांकि, हर ब्रेकआउट जोखिम से जुड़ा होता है, इसलिए निवेश करने से पहले तकनीकी और मौलिक दोनों स्तरों पर विश्लेषण जरूरी है।
डिस्क्लेमर: यह ख़बर शेयर मार्केट के ब्रोकरेज हाउस के हवाले से लिखी गई है। निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें। नवभारतलाइवडॉटकॉम किसी भी तरह के निवेश के लिए प्रोत्साहित नहीं करता है।