दुनिया की सबसे पावरफुल करेंसीज (सौ. Social Media )
Powerful Currencies Of the World: दुनिया में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली करेंसी में डॉलर का नाम सबसे ऊपर आता है। हालांकि बिजनेस वर्ल्ड में अमेरिका के डॉलर की तूती बोलती है। लेकिन दुनिया में ऐसी भी कई करेंसीज है, जिनके सामने डॉलर भी नतमस्तक होता हैं।
जी हां, वैल्यू के मामले में कुछ ऐसी करेंसीज हैं, जिनका नाम दुनिया की सबसे महंगी करेंसीज में शामिल होता है। इनमें से कई ऐसी करेंसीज है, जिनके बारे में आप पहले से ही जानते हैं। डॉलर से भी ज्यादा वैल्यू पाउंड और यूरो की होती है। आइए जानते हैं कि किस देश की करेंसीज का दुनिया में दबदबा है?
ये भी पढ़ें :- New Income Tax Bill से आएगी क्रांति, देर से ITR फाइल करने वाले को भी मिलेगा Refund का दावा