शेयर मार्केट, (सोर्स-सोशल मीडिया)
Small Cap Shares Return: साल 2025 निवेशकों के लिए मिला-जुला अनुभव देने वाला रहा। बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों को मुनाफा कमाने के साथ-साथ कई बार नुकसान का भी सामना करना पड़ा। वैश्विक अनिश्चितताओं, रुपये की गिरती कीमतों, अमेरिकी टैरिफ और दूसरे कारणों ने बाजार की चाल को सीमित करने का काम किया था।
हालांकि, इन सब के बीच कुछ शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न कमाने का अवसर दिया हैं। 100 रुपये से कम कीमत वाले ये स्टॉक्स निवेशकों को बहुत पसंद आए। आइए जानते हैं, इन मल्टीबैगर शेयरों के बारे में, जिन्होंने निवेशकों को किया मालामाल।
भारत की भरोसेमंद खाद कंपनियों में गिनी जाने वाली सदर्न पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्रीज के शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न कमाने का मौका दिया हैं। पिछले एक साल में अब तक कंपनी शेयरों ने करीब 16.43 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले 5 वर्षों में यह शेयर लगभग 213.06 प्रतिशत की शानदार बढ़त दर्ज कर चुका है। जिससे यह मल्टीबैगर स्टॉक्स में शामिल हो गया है। बीएसई पर 2 जनवरी 2026 को कंपनी के शेयर 0.50 प्रतिशत या 0.42 रुपये की तेजी के साथ 83.84 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए थे। कंपनी शेयरों के 52 सप्ताह के हाई लेवल की बात करें तो, इस दौरान शेयरों ने 128.10 रुपये का आंकड़ा छूआ था। वहीं 52 सप्ताह का लो लेवल 66.25 रुपये था।
शेयरहोल्डिंग की बात करें तो इसमें प्रमोटर्स की 53.4 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि आम निवेशकों के पास 40.4 प्रतिशत शेयर हैं। वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की हिस्सेदारी 6.1 प्रतिशत और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की 0.2 फीसदी भागीदारी है।
यह भी पढ़ें: बाकी राज्य देखते रह गए…यहां हो गया बड़ा फैसला! 8वें वेतन आयोग की रेस में सबसे आगे निकला यह राज्य
भारत की सबसे बड़ी सरकारी माइनिंग कंपनी एनएमडीसी जमीन से आयरन अयस्क निकालने का काम करती है। रिटर्न की बात करें तो जनवरी 2025 से अब तक इसके शेयर ने निवेशकों को करीब 30.14 फीसदी का शानदार फायदा दिया है। जबकि पिछले 5 सालों में यह स्टॉक लगभग 102 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। बीएसई पर 2 जनवरी 2026 को कंपनी के शेयर 1.09 प्रतिशत या 0.91 रुपये की तेजी के साथ 84.50 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए थे। कंपनी शेयरों के 52 सप्ताह के हाई लेवल की बात करें तो, इस दौरान शेयरों ने 84.94 रुपये का आंकड़ा छूआ था। वहीं 52 सप्ताह का लो लेवल 59.56 रुपये था।