शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की (सोर्स- सोशल मीडिया)
Stock Market Today Sensex: वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और घरेलू कारकों में सुधार के बीच, भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को जोरदार ओपनिंग दी। सेंसेक्स 300 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 85 अंक ऊपर 26,000 के महत्वपूर्ण स्तर के पास पहुंच गया था। मेटल शेयरों में आई दमदार तेजी इस उछाल की मुख्य वजह रही। आईटी इंडेक्स में हल्की कमजोरी को छोड़कर, लगभग सभी सेक्टर हरे निशान में ट्रेड करते दिखे, जो बाजार के मजबूत सेंटिमेंट को दर्शाता है।
बाजार के लिए ग्लोबल संकेत और भी बेहतर दिखाई दिए। अमेरिका में फेड रेट कट के बाद डाओ जोन्स 650 अंकों की छलांग लगाकर अपने लाइफ हाई पर पहुंचा। S&P 500 रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। एशिया में, जापान का निक्केई भी 650 अंकों की जबरदस्त बढ़त के साथ खुला। GIFT निफ्टी भी 135 अंकों की तेज बढ़त के साथ 26,150 के करीब ट्रेड कर रहा था। इन वैश्विक बाजारों की मजबूत चमक ने घरेलू बाजार को एक सकारात्मक और मजबूत शुरुआत की ओर इशारा किया।
कमोडिटी बाजार में भी जोरदार हलचल देखने को मिली। चांदी ने घरेलू बाजार में 10,600 रुपए की बड़ी छलांग लगाकर 1,99,220 रुपए का नया लाइफ हाई बनाया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी यह 4% उछलकर $64.50 के ऊपर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची। उधर, डॉलर इंडेक्स में लगातार कमजोरी बनी रही और यह दो महीने के निचले स्तर 98 के नीचे फिसल गया। डॉलर की इस गिरावट का सीधा फायदा बेस मेटल्स को मिला, LME कॉपर लाइफ हाई पर पहुंचा, जिंक 4% उछलकर डेढ़ साल की ऊंचाई पर और एल्युमीनियम में भी मजबूती दिखी।
बाजार की नजर आज दोपहर 1 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक पर टिकी है। उम्मीद है कि इस बैठक में इंश्योरेंस अमेंडमेंट बिल को मंजूरी मिल सकती है। इससे बीमा क्षेत्र में FDI सीमा को 74% से बढ़ाकर 100% करने और कंपोजिट लाइसेंस को हरी झंडी मिलने की संभावना है, जिसका सेक्टर पर बड़ा असर होगा।
यह भी पढ़ें: India Wealth: वेल्थ क्रिएशन का 30 साल का रिकॉर्ड टूटा, मार्केट कैप में 148 लाख करोड़ का उछाल
निवेश प्रवाह (फंड फ्लो) के मोर्चे पर, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) कैश मार्केट में बिकवाल बने रहे, लेकिन घरेलू फंड्स (DIIs) ने रिकॉर्ड 74 दिनों की खरीदारी जारी रखते हुए बाजार में ₹3,800 करोड़ डाले। कुल मिलाकर, वैश्विक उछाल, कमोडिटी की मजबूती और सरकारी फैसलों की उम्मीद ने बाजार को आज एक दमदार शुरुआत दी है।