शेयर बाजार (सौजन्य : सोशल मीडिया)
पिछले ट्रेडिंग हफ्ते में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिला है। कई मौके पर शुरूआती बढ़त के बाद बाजार में गिरावट आयी, तो वही किसी दिन लाल निशान से शुरु हुआ ट्रेड हरे निशान पर आकर बंद हुआ था।
हाल ही में आरबीआई के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले हफ्ते के लिए भारत के एफपीआई में 2.29 बिलियन डॉलर की अच्छी ग्रोथ देखी गई, जो 698.95 बिलियन डॉलर के न्यू हाई लेवल को छू गया। विदेशी मुद्रा भंडार में यह लगातार वृद्धि देश की मजबूत बाहरी स्थिति और इंडियन इकोनॉमी में वैश्विक निवेशकों के विश्वास को दर्शाती है।
एरिसिन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड के IPO को निवेशकों का काफी अच्छा प्रतिसाद मिला है, जिसके कारण ये आईपीओ 1.32 गुना ओवरसब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। इससे कंपनी के बिजनेस मॉडल और आने वाले समय की संभावनाओं में इंवेस्टर्स का बढ़ता भरोसा दिखायी दिया है।
अगर म्युचुअल फंड्स की बात की जाए, तो इस हफ्ते एचएसबीसी के शेयरों ने 2.6 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरे नंबर पर 2.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ एसबीआई निफ्टी के शेयर ट्रेड कर रहे थे। इस लिस्ट में 2.0 प्रतिशत की बढ़त का साथ तीसरे नंबर पर कोटक निफ्टी ट्रेड कर रहा है। डीएसपी निफ्टी का शेयर भी 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और ये चौथे पायदान पर है।
अगर स्टॉक्स की बात की करें, तो इस हफ्ते हिताची एनर्जी इंडिया के स्टॉक्स 9.7 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे। दूसरे पायदान पर स्विगी के स्टॉक्स 9.4 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। तीसरे नंबर पर आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर 7.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इस लिस्ट में इंडस टावर्स 5.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ चौथे पायदान पर कारोबार कर रहा है।