प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Stock Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ का असर गुरुवार को शेयर बाजार में ज्यादा नहीं दिखा। गुरुवार को सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला। निफ्टी की शुरुआत भी 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ हुई। बाजार में गिरावट के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1.61 लाख करोड़ रुपये घट गया। ट्रंप ने पहले ही भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था। बुधवार को उन्होंने 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया। इससे भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लग गया है।
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में खुला। सुबह 9:23 पर सेंसेक्स 230 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,313 और निफ्टी 73 अंक या 0.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,501 पर था।
शेयर बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद ही सुधार आया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में हल्की सी तेजी आयी। गुरुवार सुबह 9:30 बजे सेंसेक्स 179.77 अंकों की गिरावट के साथ 80,364.22 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 भी करीब 50 अंकों की गिरावट के साथ 24,521.75 अंकों पर था।
शेयर बाजार में बड़े लेवल पर बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है। शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1,671 शेयर लाल निशान में तो 548 शेयर हरे निशान में कारोबार हो रहा था। वहीं 83 शेयरों में बिना किसी बदलाव के कारोबार हो रहा था।
गिरावट का ज्यादा दबाव ऑटो और एनर्जी शेयरों में देखने को मिल रहा है। दोनों ही इंडेक्स 0.50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, इन्फ्रा, कमोडिटी और पीएसई इंडेक्स लाल निशान में थे, जबकि आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया और हेल्थकेयर हरे निशान में थे।
यह भी पढ़ें:- ‘Dead Economy’ की टिप्पणी पर गरजे RBI गवर्नर, डोनाल्ड ट्रंप को सुनाई खरी-खोटी; जानें पूरा मामला
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 121 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,628 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 28 अंक या 0.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,639 पर था।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय निर्यात पर टैरिफ को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। 25 प्रतिशत टैरिफ प्रभावी हो गया है। लेकिन अतिरिक्त 25 टैरिफ 21 दिन बाद प्रभावी होगा। यह 27 अगस्त से लागू होगा।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार ने कहा कि अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लागू होने के लिए 21 दिन का समय से अमेरिका के साथ बातचीत और समझौते की उम्मीद पैदा करती है। हालांकि, व्यापार नीति को लेकर भारी अनिश्चितता है और दोनों देश किस हद तक समझौता करने को तैयार होंगे, यह भी अनिश्चित है।