प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी है। आज मंगलवार, (10 जून) को चांदी अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, एक किलो चांदी की कीमत 897 रुपये उछलकर 1,06,457 रुपये पर पहुंच गया है। इससे पहले चांदी का भाव 1,05,560 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया था।
वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव 142 रुपये बढ़कर 96,006 रुपया हो गाय है। इससे पहले सोने का भाव 95,864 रुपये प्रति 10 ग्राम था। सोने ने 21 अप्रैल को अपने अब तक के सबसे उचले स्तर 99,100 रुपये तक पहुंचा था।
बता दें कि इस साल यानी की 1 जनवरी 2025 से लेकर अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 76,162 रुपये से 19,844 रुपये बढ़कर 96,006 रुपये हो चुका है। वहीं, चांदी की कीमतों की बात करें तो यह 86,017 रुपये प्रति किलों से 20,4430 रुपये बढ़कर 1,06,457 रुपए पहुंच गया है। वहीं, पिछले साल यानी 2024 में सोनो 12,810 रुपये महंगा हुआ था।
गौरतलब है कि सोने और चांदी के भाव कई सारे फैक्टर से तय किए जाते हैं। इसमें एक्सचेंज रेट, डॉलर की कीमतों में उतार-चढ़ाव, क्रूड ऑयल और सीमा शुल्क को शामिल किया जाता है। इसके साथ ही, भारतीय समाज में सोना को संपन्नता का प्रतीक भी माना जाता है। देश में किसी भी शादी-ब्याह या फिर पर्व-त्योहार में सोना काफी शुभ माना जाता है।
टैक्सी ही नहीं, अब सस्ता खाना भी पहुंचाएगा Rapido; फूड डिलीवरी मार्केट में होने जा रही एंट्री
इसके अलावा, वैश्विक उथल-पुथल का भी सोने की कीमतों पर सीधा असर देखने को मिलता है। निवेशक इसमें निवेश करना किसी अन्य की तुलना में इसलिए सबसे ज्यादा मुफीद समझते हैं क्योंकि इसमें रिस्क काफी कम रहता है। वर्तमान समय में चीन समेत दुनिया के कई देश अपने सोने के भंडारण को बढ़ाने में लगे हुए हैं।