सोने-चांदी की कीमतों में उछाल (सोर्स- सोशल मीडिया)
Gold Silver Rate 14 Jan: पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। यह उछाल बुधवार को जारी रही, घरेलू और वैश्विक बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। बाजार खुलते ही चांदी में भारी उछाल आया, जो करीब 12,000 रुपये तक बढ़ गई। वहीं, सोने ने भी नई ऊंचाई छू ली।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर सोने का वायदा भाव 0.58 प्रतिशत या 819 रुपये की बढ़त के साथ 1,43,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। चांदी में तो तेजी और भी अधिक रही। चांदी का भाव 4.49 प्रतिशत या 12,365 रुपये की बढ़त के साथ 2,87,552 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
विश्लेषकों का कहना है कि सोने और चांदी में आई इस तेजी के पीछे प्रमुख कारण अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ी हुई उम्मीदें हैं। अमेरिका में हाल ही में जारी महंगाई के आंकड़े उम्मीद से कम रहे, जिससे इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना मजबूत हुई है। इससे निवेशकों का रुझान सोने और चांदी की ओर बढ़ा और धातुओं के भाव को सपोर्ट मिला।
वैश्विक बाजार में भी कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.80 प्रतिशत या 36.90 डॉलर की बढ़त के साथ 4,636 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। गोल्ड स्पॉट 0.94 प्रतिशत या 43.34 डॉलर की तेजी के साथ 4,629.86 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी की कीमतों में वैश्विक स्तर पर 5.20 प्रतिशत या 4.49 डॉलर की बढ़त के साथ 90.83 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ, जबकि सिल्वर स्पॉट 5.08 प्रतिशत या 4.42 डॉलर की बढ़त के साथ 91.36 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था।
यह भी पढ़ें: देश के सबसे बड़े बैंक का बड़ा फैसला, ATM से पैसा निकालना हुआ महंगा, जानें अब जेब पर कितना बढ़ेगा बोझ
देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों में भी बढ़ोतरी रही। दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 1,42,690 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट का 1,30,810 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,42,540 रुपये, 22 कैरेट 1,30,660 रुपये और 18 कैरेट 1,06,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हुआ। कोलकाता में 24 कैरेट सोने का भाव 1,42,540 रुपये, पटना में 1,42,590 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।