(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Update Today: भारतीय शेयर बाजार में आज शुक्रवार, 26 सितंबर को को गिरावट के संकेत देखने को मिल रहे हैं। जहां शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में खुले। ट्रेड के दौरान बीएसई सेंसेक्स 354.90 अंक या 0.44 प्रतिशत गिरावट के साथ 80,804.78 अंक पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 72.45 अंक या 0.29 प्रतिशत टूटकर 24,818.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है।बीते दिन यानी की गुरुवार को भी घरेलू बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डाले तो आज स्मॉलकैप, मीडकैप और लार्जकैप में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आज हफ्ते के आखिरी दिन निवेशकों मुनाफा वसूली कर रहे हैं। ऑटो सेक्टर में मामूली गिरावट देखी जा रही है। बैंकिंग सेक्टर में 200 अंक से अधिक की गिरावट है। इस इंडेक्स में एसबीआई और एचडीएफसी बैंक टॉप शेयरों के रूप में बने हुए हैं।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ग्लोबल ट्रेड पर बड़ा झटका दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि 1 अक्टूबर से अमेरिका के बाहर बनने वाले सभी ब्रांडेड और पेटेंटेड फार्मा प्रोडक्ट्स पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा। हालांकि, जेनरिक दवाओं को लेकर कोई साफ घोषणा नहीं की गई है। इसके अलावा भारी ट्रकों पर 25%, किचन कैबिनेट और बाथरूम प्रोडक्ट्स पर 50% और फर्नीचर पर 30% टैरिफ लगाने का भी फैसला किया गया है।
ऐसे में आज बाजार में गिरावट गहरा सकती है, ये आज छठवां दिन हो सकता है जब बाजार लाल निशान में ट्रेड करेंगे। टैरिफ बम का असर एशियाई बाजारों पर दिख रहा है। GIFT निफ्टी 60 अंक फिसलकर 24,900 के पास पहुंचा. जापान का निक्केई भी 200 अंकों की गिरावट में है, जबकि डाओ फ्यूचर्स सपाट ट्रेड कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, इनकम टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की बढ़ी डेडलाइन; 31 अक्टूबर आखिरी मौका
कल की गिरावट में विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश मार्केट में 5,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की और कुल मिलाकर 5,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी की। इसके उलट, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) लगातार 23वें दिन खरीदार बने रहे और उन्होंने 5,100 करोड़ रुपये की बड़ी खरीदारी की। जिससे घरेलू शेयर बाजार को सपोर्ट मिला।