भारतीय शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ खुला (सोर्स- सोशल मीडिया)
PSU Bank Stocks Rally: भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत सकारात्मक संकेतों के साथ की है। सुबह के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में कारोबार करते देखे गए। बाजार की इस तेजी में मुख्य रूप से बैंकिंग और आईटी सेक्टर का बड़ा योगदान रहा। वैश्विक बाजारों से मिल रहे जुले-जुले संकेतों के बीच घरेलू निवेशकों ने खरीदारी पर जोर दिया है।
बुधवार सुबह भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ खुले। शुरुआती मिनटों में ही BSE सेंसेक्स लगभग 188 अंकों की उछाल के साथ 84,868 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61 अंकों की मजबूती के साथ 25,921 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। बाजार के जानकारों का मानना है कि लार्जकैप शेयरों में आई खरीदारी ने सूचकांक को ऊपर बनाए रखने में मदद की है।
आज के सत्र में सबसे ज्यादा चमक सरकारी बैंकों (PSU Banks) में देखने को मिल रही है। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स लगभग एक प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही आईटी, ऑटो, मेटल और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में भी निवेशक दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
दूसरी ओर, एफएमसीजी और मीडिया सेक्टर में मामूली दबाव नजर आ रहा है। दिग्गज शेयरों की बात करें तो एसबीआई, एक्सिस बैंक, टीसीएस और मारुति सुजुकी लाभ कमाने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल हैं।
केवल बड़े शेयर ही नहीं, बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी खरीदारी का माहौल बना हुआ है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.12 प्रतिशत की तेजी देखी गई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स भी हरे निशान में कारोबार कर रहा है।
यह दर्शाता है कि बाजार के व्यापक दायरे में सकारात्मक सेंटिमेंट बना हुआ है। एशियाई बाजारों की बात करें तो टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार भी बढ़त के साथ खुले हैं, जिससे घरेलू बाजार को अतिरिक्त सहारा मिला है।
यह भी पढ़ें: फिर सुर्खियों में इंडिगो…उड़ानों को लेकर जारी कर दी बेहद खास एडवाइजरी
शेयर बाजार के साथ-साथ कमोडिटी मार्केट में भी आज हलचल तेज है। अंतरराष्ट्रीय बाजार (कॉमेक्स) पर सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। सोने की कीमतों में करीब 0.46 प्रतिशत का उछाल आया है, जबकि चांदी 4 प्रतिशत से ज्यादा की मजबूती दिखा रही है।
कच्चे तेल की कीमतों में भी एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है, जिससे डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड के भाव ऊपर चढ़े हैं।