भारतीय शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी से सेंसेक्स में उछाल (सोर्स-सोशल मीडिया)
Nifty Near 26000 Level: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी गिरावट के दौर पर आज आखिरकार ब्रेक लग गया है। सप्ताह के कारोबारी दिन की शुरुआत निवेशकों के लिए बड़ी राहत लेकर आई और दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान में खुले।
बाजार में आई इस मजबूती से निवेशकों के सेंटिमेंट में सुधार दिखा है और चौतरफा खरीदारी का माहौल बना हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक संकेतों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की सक्रियता ने बाजार को सहारा दिया है।
आज सुबह जैसे ही बाजार खुला, बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में जबरदस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स 448.27 अंकों की छलांग लगाकर 84,930.08 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी (Nifty) भी पीछे नहीं रहा और 131 अंकों की बढ़त के साथ 25,946.55 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया।
निफ्टी अब मनोवैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण 26,000 के आंकड़े को छूने के बेहद करीब है। बाजार में आए इस उछाल ने उन निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है जो पिछले सत्रों में हुए नुकसान से चिंतित थे।
बैंकिंग सेक्टर में भी आज अच्छी हलचल देखने को मिली। बैंक निफ्टी 111 अंकों यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,024 पर खुला। केवल बड़े शेयरों में ही नहीं, बल्कि स्मॉल-कैप और मिड-कैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान बना रहा।
निफ्टी मिडकैप सूचकांक 167 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़कर 59,759 के स्तर पर खुला, जो यह दर्शाता है कि बाजार में तेजी का आधार काफी व्यापक है और निवेशकों का भरोसा हर सेगमेंट में वापस लौट रहा है।
निफ्टी 50 के पैक में आज मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट और टाटा मोटर्स ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया। इनके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और जोमैटो (इटरनल) के शेयरों में भी भारी लिवाली देखी गई।
रिलायंस जैसे भारी वजन वाले शेयरों में तेजी ने इंडेक्स को ऊपर ले जाने में बड़ी भूमिका निभाई। हालांकि, बाजार की इस हरियाली के बीच कुछ शेयरों पर दबाव भी रहा। श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में शुरुआती कारोबार के दौरान मामूली गिरावट दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें: Gold-Silver Rate Today: आसमान पर पहुंचे सोने के दाम, चांदी में भी भारी उछाल, जानें आज का भाव
बाजार के जानकारों का कहना है कि आज की तेजी मुख्य रूप से ‘शॉर्ट कवरिंग’ और निचले स्तरों पर वैल्यू बाइंग के कारण आई है। टॉप मूवर्स की सूची में एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे स्टॉक्स शामिल रहे जिन्होंने बाजार की दिशा तय की।
हालांकि निफ्टी 26,000 के पास प्रतिरोध (Resistance) का सामना कर सकता है, लेकिन अगर यह इस स्तर को पार करने में सफल रहता है, तो आने वाले दिनों में और भी बड़ी रैली की उम्मीद की जा सकती है। निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे वैश्विक घटनाक्रमों पर नजर रखते हुए गुणवत्तापूर्ण शेयरों में निवेश जारी रखें।