शेयर मार्केट, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Record : 27 नवंबर 2025 को शेयर बाजार ने इतिहास रच दिया है, क्योंकि निफ्टी (Nifty) अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी ने करीब 14 महीने बाद अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आज सुबह निफ्टी ने करीब 90 अंक की जबरदस्त छलांग लगाई और 26,295.55 के रिकॉर्ड हाई लेवल को छू लिया। पिछले साल सितंबर में निफ्टी 50 इंडेक्स का रिकॉर्ड हाई लेवल 26,277.35 अंक था। पिछले साल सितंबर से ही मार्केट अपने रिकॉर्ड हाई से नीचे कारोबार कर रहा था, लेकिन आज इस दबाव को तोड़ते हुए इसने रिकॉर्ड हाई बना दिया है।
हालांकि सेंसेक्स (Sensex) ने अभी अपना रिकॉर्ड हाई लेवल टच नहीं किया है, लेकिन वह भी काफी करीब पहुंच चुका है। सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 85,912.94 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स का रिकॉर्ड हाई 85,978.25 अंक था।
बाजार के जानकारों ने कहा, “कल निफ्टी में 320 पॉइंट की रैली के साथ मार्केट का कंस्ट्रक्ट बुलिश मोड में बदल गया है। निफ्टी और सेंसेक्स के लिए नए ऑल-टाइम हाई मात्र समय की बात है। हाई एफआईआई शॉर्ट पोजीशन के साथ मार्केट का टेक्निकल कंस्ट्रक्ट भी रैली के लिए फेवरेबल है।”
उन्होंने आगे कहा कि इस रैली को चालू वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही की आय से भी समर्थन मिल रहा है। अक्टूबर में उपभोग को लेकर दर्ज किया उछाल आगे शानदार अर्निंग ग्रोथ के रूप में नजर आएगा।अगर यह ट्रेंड बना रहता है तो फेस्टिवल सीजन के बाद थोड़ी नरमी के साथ भी आगे अर्निंग्स ग्रोथ अच्छी होगी, जिससे मार्केट में रैली आएगी।
शेयर बाजार में इस जबरदस्त तेजी के बीच निवेशकों की ‘बल्ले-बल्ले’ हो गई है। BSE के टॉप 30 शेयरों में से 19 शेयरों में तेजी देखी जा रही है, जबकि 11 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। सेक्टर्स की बात करें तो, PSU Bank, कंज्यूमर्स और ऑयल एंड गैस को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स में अच्छी तेजी दर्ज की गई है। टॉप परफॉर्मर शेयरों में बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व शामिल हैं। दूसरी ओर, जोमैटो और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लूजर वाले शेयरों में हैं।
बाजार में बड़ी संख्या में शेयरों में उछाल देखने को मिला। बीएसई पर कुल 3,321 शेयरों में से 1,853 शेयर तेजी पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 1,262 शेयर गिरावट पर रहे और 206 शेयर अनचेंज रहे। तेजी के कारण 85 शेयरों में अपर सर्किट लगा, जबकि 60 शेयरों में लोअर सर्किट देखा गया। 60 शेयरों ने कारोबार के दौरान 52 सप्ताह का हाई लेवल भी टच किया है।
इसे भी पढ़ें… छप्पर फाड़ रिटर्न दे रहा ये स्टॉक, 18 पैसे का शेयर 17000% रिटर्न, निवेशक हो रहे मालामाल
गनेश हाउसिंग के शेयर में 10 फीसदी से ज़्यादा की उछाल आई है। इसी तरह, पटेल इंजीनियरिंग के शेयर भी 10 फीसदी से ज़्यादा चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। टाटा टेली (महा) और Gillette India के शेयरों में भी 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। इसके अलावा, तेजस नेटवर्क में 4 फीसदी से ज़्यादा, स्वॉन कॉर्पोरेशन में 2 फीसदी की तेजी, और टाटा पावर, बजाज फाइनेंस, तथा श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में 1.5 फीसदी की उछाल देखी जा रही है। इस बीच सेंसेक्स पैक में टीएमपीवी, एलएंडटी, एमएंडएम, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, बीईएल, अदाणी पोर्ट्स और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स थे। वहीं, मारुति सुजुकी, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा और इटरनल टॉप लूजर्स थे।
इसे भी पढ़ें… 42% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर, 1300% रिटर्न देने वाले इस स्टॉक से चमक सकती है आपकी किस्मत
एशियाई बाजारों में सोल, जापान और चीन हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। केवल जकार्ता और बैंकॉक लाल निशान में बने हुए थे। अमेरिकी बाजार आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान में बंद हुए। डाउ जोंस 0.67 प्रतिशत या 314.67अंक की तेजी के बाद 47,427.12 पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.69 प्रतिशत या 46.73 अंक की बढ़त के बाद 6,812.61 स्तर और नैस्डेक 0.82 प्रतिशत या 189.10 अंक की तेजी के बाद 23,214.69 पर बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 26 नवंबर को लगातार दूसरे दिन शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने 4,778.03 करोड़ रुपए के भारतीय शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) भी इस कारोबारी दिन शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने 6,247.93 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की।