शेयर मार्केट, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Closing Update: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ। दिन के अंत में सेंसेक्स 370.64 अंक या 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,644.39 और निफ्टी 103.70 अंक या 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,980.65 पर था। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी हुई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 551.50 अंक या 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,664.65 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 123.90 अंक या 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,914.30 पर था।
सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, इन्फ्रा और कमोडिटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। हालांकि, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा और हेल्थकेयर लाल निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, इटरनल (जोमैटो), टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल,टाटा स्टील, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, इन्फोसिस, टाइटन और सन फार्मा टॉप गेनर्स थे। बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, एमएंडएम, एचसीएल , टेकबीईएल और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स थे।
जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि जीएसटी को तर्कसंगत बनाने और भारत की क्रेडिट रेटिंग में हालिया सुधार की उम्मीदों से उत्साहित शेयर बाजार ने बढ़ने की नई गति को जारी रखा है। रूस और यूक्रेन के बीच भू-राजनीतिक तनाव कम होने के संकेतों से भी आशावाद बढ़ा, जिससे निकट भविष्य का दृष्टिकोण समेकन से सकारात्मक रुख की ओर मुड़ गया। हालांकि, अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता पर अधिक स्पष्टता आने तक इस तेजी को प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।उन्होंने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप का प्रदर्शन सत्र में अच्छा रहा।
चीन से आपूर्ति को लेकर चिंताएं कम होने से ऑटो शेयरों में तेजी देखी गई। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 195.01 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 81,468 पर, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 46.30 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 24,923 पर था।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों से पहले इस राज्य को दिवाली गिफ्ट, सीएम ने 55% DA का किया ऐलान
आज बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान पर खुले हैं। मंगलवार के कारोबारी दिन पर बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई है। शुरुआती कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 45.37 अंकों की बढ़त के साथ 81,319.12 अंक पर ओपन हुआ है। साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 38.25 अंकों के उछाल के साथ 24,915.20 अंकों पर खुला था।