कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स - सोशल मीडिया)
Share Market Closing Session: हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार के दिन शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखने के लिए मिली है। आज बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक यानी सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
शुक्रवार के प्री ओपनिंग सेशन में BSE का सेंसेक्स 440.39 अंक या 0.54 प्रतिशत गिरकर 81,743.78 पर ट्रेड कर रहा था। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE का निफ्टी भी 140.05 अंकों की गिरावट के साथ 24,922.05 अंक के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स की टॉप कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल, एसबीआई और एचसीएल टेक के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। वहीं, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, पावरग्रिड और मारुति के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
आज के क्लोजिंग सेशन की बात की जाए, तो शुक्रवार के दिन क्लोजिंग सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 739.09 अंकों की गिरावट के साथ 81,445.08 अंकों के स्तर पर बंद हुआ है। शुक्रवार के दिन एनएसई का निफ्टी भी 216.20 अंकों की गिरावट के साथ 24,845.90 अंकों के स्तर पर बंद हुआ है।
सनफार्मा
भारती एयरटेल
आईटीसी
आईसीआईसीआई बैंक
एचडीएफसी बैंक
अल्ट्रासेमको
इटरनल
टाइटन
एशियन पेंट्स
रिलायंस
आज शुक्रवार को ग्लोबल मार्केट से बेहद कमजोर संकेत आ रहे हैं। जहां गिफ्ट निफ्टी में भी 121 अंकों की गिरावट के बाद 25,000 के नीचे आ गया था। हालांकि, अमेरिकी बाजारों में तेजी जारी थी। नैस्डैक और S&P 500 ने कल फिर नए रिकॉर्ड बनाए थे, लेकिन डाओ 300 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ था। कंपनियों के अच्छे नतीजों से डाओ फ्यूचर्स 100 अंक ऊपर था। निक्केई में 200 अंकों की गिरावट थी।
ये भी पढ़ें :- हफ्ते के आखिरी में गिरा शेयर बाजार, 440 अंक टूटा सेंसेक्स; तेजी में ये स्टॉक
बीते दिन यानी की गुरुवार को भी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई और निवेशकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। कारोबार के आखिरी में बीएसई के सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई है और इसे 522.84 अंकों की गिरावट के साथ 82,203.80 अंकों के स्तर पर बंद होते हुए देखा गया। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE का निफ्टी भी 160.55 अंकों की गिरावट के साथ 25,059.35 अंकों के स्तर पर बंद हुआ है।