शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन (सौ. Design Photo)
Shri Lotus Developers IPO: पिछले 2 दिनों से लगातार शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिले है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि आने वाले हफ्ते में एक नई कंपनी के आईपीओ की मार्केट में एंट्री होने जा रही है।
ये कोई साधारण कंपनी नहीं है, ये वो कंपनी है जिसमें पहले से ही बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां जैसे कि अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने पहले से ही निवेश करके रखा हैं। इस कंपनी का नाम श्री लोटस डेवलपर्स है। खबर है कि इस कंपनी का आईपीओ 30 जुलाई को मार्केट में ओपन हो सकता है। आइए आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी देते हैं।
आपको बता दें कि श्री लोटस डेवलपर्स मुंबई बेस्ड एक रियल एस्टेट कंपनी है, जिसका आईपीओ 30 जुलाई को मार्केट में दस्तक देने जा रहा है और इंवेस्टर्स 1 अगस्त तक इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 140 रुपये से 150 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है और इसका उद्देश्य आईपीओ के माध्यम से 792 करोड़ रुपये जुटाने का है।
साल 2024 में कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से 150 रुपये की कीमत के हिसाब से 118 इंवेस्टर्स को स्टॉक ऑफर किए थे, जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 10 करोड़ रुपये में इस कंपनी के 6.66 लाख शेयर खरीदे थे। साथ ही बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के फैमिली ट्रस्ट ने भी इस कंपनी में 10.1 करोड़ रुपये के करीब 6.75 लाख शेयर खरीदे थे। इसके अलावा, ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन ने भी 70-70 हजार के शेयर खरीदे थे। हालांकि अभी इस कंपनी के शेयर उसी दाम पर स्थिर है, इसीलिए इंवेस्टर्स को फिलहाल कोई फायदा नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें:- ED एक्शन से अनिल अंबानी को हुआ भारी नुकसान, रिलायंस इंफ्रा के शेयर गिरे
इस कंपनी की शुरुआत साल 2015 में फरवरी महीने में हुई थी। श्री लोटस डिवेलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड, मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में अल्ट्रा-लग्जरी और लग्जरी रिडेवलपमेंट के प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। 30 जून 2025 तक इस कंपनी के पास 0.93 मिलियन स्क्वेयर फीट का डेवलपबल एरिया मौजूद है। कंपनी के अभी तक 4 प्रोजेक्ट्स पूरे हो चुके हैं, 5 प्रोजेक्ट्स अभी भी चालू हैं और आने वाले भविष्य में 11 प्रोजेक्ट्स शुरु होने की प्लानिंग है।