Dollar vs Rupee (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Dollar vs Rupee: आयातकों की डॉलर मांग जारी रहने और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण रुपया सोमवार को आठ पैसे की गिरावट के साथ 87.66 (अस्थायी) पर बंद हुआ। रुपये ने कारोबार के दौरान मिली बढ़त को गंवा दिया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, आयातकों की डॉलर मांग और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण रुपये ने शुरुआती बढ़त गंवा दी।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.56 पर खुला और कारोबार के दौरान यह 87.48 से 87.66 के दायरे में रहा। कारोबार के अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 87.66 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से आठ पैसे की गिरावट है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.58 पर स्थिर बंद हुआ था।
मिराए एसेट शेयरखान के जिंस शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर सूचकांक में कमजोरी और सकारात्मक घरेलू बाजारों के चलते रुपया बढ़त के साथ खुला। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और एफआईआई की बिकवाली के चलते रुपये ने शुरुआती बढ़त गंवा दी। उन्होंने आगे कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार शुल्क के मुद्दों को लेकर अनिश्चितता के बीच हमारा अनुमान है कि रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा।
अनुज चौधरी यह भी बताया कि एफआईआई की लगातार निकासी भी घरेलू मुद्रा पर दबाव डाल सकती है। हालांकि, कमजोर अमेरिकी डॉलर निचले स्तरों पर रुपये को सहारा दे सकता है। इस सप्ताह अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं। डॉलर-रुपये की एक्सचेंज रेट हाजिर बाजार में 87.35 से 88 के बीच रहने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: लंबे समय बाद शेयर मार्केट में लौटी हरियाली, 746 अंक उछला सेंसेक्स; जानें निफ्टी का हाल
इस बीच, वायदा कारोबार में ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.03 प्रतिशत बढ़कर 66.61 डॉलर प्रति बैरल हो गईं। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 98.28 डॉलर पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,932.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।