आईटीसी के शेयरों में गिरावट, (सोर्स-सोशल मीडिया)
ITC Share Price Crash: सिगरेट बनाने वाली दिग्गज कंपनी ITC के शेयरधारकों के लिए नए साल काफी खराब बीता। सरकार के एक फैसले ने कंपनी के शेयरधारकों को भारी नुकसान पहुंचा दिया है। इसके शेयर पिछले दो दिनों के दौरान 15 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज कर चुके हैं, जिससे निवेशकों की कैपिटल में भारी गिरावट आई है।
महज 48 घंटों के भीतर मार्केट से आईटीसी इन्वेस्टर्स के लगभग 72,300 करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं। इस गिरावट ने न केवल आम रिटेल निवेशकों को परेशान किया है, बल्कि देश की सबसे बड़ी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को भी भारी नुकसान पहुंचाया है।
दरअसल, भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) ने ITC की बड़ी हिस्सेदारी रखी है। उसके पास इस कंपनी में 15.86% का स्टेक है। सितंबर तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, LIC के पार ITC के लगभघ 198.58 करोड़ शेयर हैं। ऐसे में पिछले दो दिनों में आईटीसी के शेयरों में भारी गिरावट से LIC की इन्वेस्टमेंट वैल्यू में 11,460 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है।
बता दें कि बुधवार, 31 दिसंबर 2025 को केंद्र सरकार ने सिगरेट और पान मसाला प्रोडक्ट्स पर एक्साइज ट्यूटी लगाने का ऐलान किया। सरकार की तरफ से जारी नॉटिफिकेशन के मुताबिक, अब प्रति 1000 सिगरेट स्टिक्स पर 2050 रुपये से लेकर 8500 रुपये तक ड्यूटी लगाई जाएगी। यह सिगरेट की लंबाई के आधार पर तय होगा। यह नियम 1 फरवरी से लागू हो जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह एक्साइज ड्यूटी 40% की GST के अतिरिक्त होगी। यानी सिगरेट बनाने वाली कंपनियों को दोहरी मार से गुजरना होगा।
यह भी पढ़ें: क्या सच में बंद हो जाएंगे 500 के नोट…PIB ने कर दिया बड़ा खुलासा; सामने आई असली सच्चाई
सरकार के इस फैसले के बाद गुरुवार, 1 जनवरी को आईटीसी का स्टॉक पिछले छह सालों की अपनी सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट पर पहुंच गया। इसने 10% तक की गिरावट दर्ज की। वहीं, गिरावट का सिलसिला आज भी जारी रहा और शेयर 5% और गिरकर 345.25 के रुपये के 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए। गुरुवार को सेशन के दौरान ITC के शेयर बीएसई पर 5.92 परसेंट गिरकर 379.1 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, इंट्रा-डे में यह 5.96 परसेंट तक टूटकर 379.00 रुपये तक आ गया था। यह ITC के शेयरों के लिए बीते एक साल में अब तक का रिकॉर्ड निचला स्तर है।