प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली : पूरी दुनिया का ग्लोबल फॉरेन करेंसी स्टोर लगभग 12.5 ट्रिलियन डॉलर का है। सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। फिलहाल गोल्ड का मार्केट 23 ट्रिलियन डॉलर का है, जिसमें से भारत के पास अकेले ही 15 प्रतिशत हिस्सा है।
डीएसपी म्यूचुअल फंड की जुलाई 2025 की नेत्रा रिपोर्ट के अनुसार, अब तक निकाले गए टोटल गोल्ड में से 65 प्रतिशत आभूषणों के रूप में है और ग्लोबल स्टोकेज का सिर्फ 5 प्रतिशत सोने में ट्रांसफर होने से इसकी कीमत में लगातार और अहम उछाल आ सकता है।
केंद्रीय बैंक आरबीआई के गोल्ड स्टोरेज में लगातार बढ़त हो रही है और उन्होंने पिछले 21 वर्षों की तुलना में पिछले 4 वर्षों में ज्यादा सुरक्षित-संपत्तियां खरीदी हैं। साल 2000 से साल 2016 तक आरबीआई के द्वारा की गई सोने की खरीद कुल 85 बिलियन डॉलर थी। लेकिन एक ही वर्ष, 2024 में, केंद्रीय बैंकों ने 84 बिलियन डॉलर का सोना खरीदा।
रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने हर साल लगभग 1,000 टन सोना खरीदा है, जो सोने की ईयरली माइनिंग सप्लाई का एक चौथाई से भी ज्यादा है। सोने की खरीद का यह सिलसिला ज्यादातर देशों की नॉन-डॉलर रिजर्व असेट को रखने की रुचि को दर्शाता है। अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड की अस्थिर प्रकृति ने सोने को सेंट्रल बैंक के लिए ज्यादा आकर्षक साधन बना दिया है। इसलिए, रिपोर्ट में बताया गया है कि फिलहाल सोने की डिमांड मजबूत है।
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास टोटल 880 मीट्रिक टन गोल्ड है। देश ने फाइनेंशियस ईयर 2026 में अभी तक अपने गोल्ड स्टोर में कुछ नहीं जोड़ा है, संभवतः भारत जियो पॉलिटिकल और ट्रेड अनिश्चितताओं के बीच 5 सालों में 80 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त करने वाली सुरक्षित-संपत्ति की कीमतों में नरमी का इंतजार कर रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्थिक और मौद्रिक संघ यानी ईएमयू की खराब वित्तीय स्थिति के कारण यूरो ने बार-बार कमजोरियां दिखाई हैं। चीनी युआन बाजार-संचालित या राजनीतिक रूप से रिजर्व करेंसी बनने के लिए पर्याप्त रूप से स्वीकार्य नहीं है।
सोने की कीमतों में आई गिरावट, क्या खरीदारी का यह सही समय; देखें लेटेस्ट रेट
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ऑपरेटिंग कैश फ्लो में लगातार मजबूती के परिणामस्वरूप भारत में ऑपरेटिंग कैश फ्लो यानी ओसीएफ मार्जिन में बढ़त हुई है, जो पूंजी आवंटन और कॉर्पोरेट प्रशासन दोनों के दृष्टिकोण से एक पॉजिटिव इंडीकेटर है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)