(कॉन्सेप्ट फोटो)
Jio Recharge Plan: जियो यूजर्स के लिए एक बुरी खबर आई है। दरअसल, रिलायंस जियो ने बिना किसी सूचना के ही अपना 249 रुपये वाला रिचार्ज बंद कर दिया है। यह प्लान उन यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर था जिन्हें कम डेटा और एक महीने की वैलिडिटी की आवश्यकता होती थी। यह प्लान भी कुछ ऐसे ही बेनिफ्टि्स ऑफर करता था।
बता दें कि जियो का 249 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर रोज 1 जीबी इंटरनेट और अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती थी। इसके साथ ही इस प्लान में कंपनी में जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में ऑफर कर रही थी। हालांकि अब प्लान को बंद होने के बाद कई यूजर्स को झटका लग सकता हैं। आइए जानतें हैं कि जियों ने इस प्लान को क्यों बंद किया।
इस प्लान को लेकर जियो की ओर से अधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मुनाफा बढ़ाने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है। इस फैसले के बाद जो यूजर्स सस्ता और किफायती रिचार्ज प्लान की तलाश में थे, अब उन्हें नए विकल्प पर स्विच करना होगा।
रिलायंस जियो के 249 रुपये वाले प्लान की सबसे खास बात यह थी की वह बजट-फ्रेंडली होने के साथ-साथ डेटा, कॉलिंग और एसएमएस यानी की तीनों सुविधाओं को ऑफर कर रहा था। प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी, हर दिन 100 एसएमएस और जियो टीवी के साथ जियो क्लाउड जैसे सर्विस का फ्री में एक्सेस ऑफर कर रहा था, जो इस प्लान को और भी स्पेशल बना रहा था।
वहीं, अगर आप अभी भी बजट में आने वाला रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं, तो जियो का 239 रुपये वाला प्लान आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें हर दिन आपको थोड़ा ज्यादा यानी 1.5GB डेटा मिलता है जिसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा भी दी गई है लेकिन इसकी वैलिडिटी सिर्फ 22 दिन की है, जो कुछ यूजर्स के लिए थोड़ी कम पड़ सकती है।
ये भी पढ़ें:बी सुदर्शन रेड्डी या सीपी राधाकृष्णन, दोनों उपराष्ट्रपति उम्मीदवार में सबसे ज्यादा अमीर कौन?
बता दें कि जियो का दिनों की वैलिडिटी वाला यह प्लान कंपनी के सबसे सस्ते प्लान में शुमार था। उसका 1.5 जीबी हर दिन का प्लान 299 रुपये का एंट्री लेवल डेटा प्लान बन गया है, जिससे एंट्री लेवल पर 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मौजूदा समय में जियो के कुल ग्राहकों की संख्या 49.8 करोड़ है। इसमें से करीब 30-35 फीसदी ग्राहक प्रभावित हुए हैं।