मुकेश अंबानी (सौ. सोशल मीडिया )
Reliance Industries Quarterly Result: भारत के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए बेहतरीन न्यूज आयी है। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही में शानदार प्रॉफिट कमाया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 78.32 परसेंट बढ़कर 26,994 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि पिछले साल की समान तिमाही में ये आंकड़ा 15,138 करोड़ रुपये था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी की टोटल ऑपरेशनल इनकम में भी उछाल आया है। फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही में रिलायंस की ऑपरेशनल इनकम 2,48,660 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,36,217 करोड़ रुपये थी। जिसका सीधा मतलब है कि सालाना आधार पर इसमें 5.27 परसेंट की बढ़त देखी गई है।
मुकेश अंबानी ने कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की शुरुआत काफी मजबूती और हर सेक्टर में शानदार परफॉर्मेंस के साथ की है। साल 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का ईबीटा पिछले साल के मुकाबले में काफी तेजी से बढ़ा है, जबकि पूरी दुनिया की आर्थिक स्थिति में भी काफी उथल-पुथल रही है।
फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही में रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू बढ़कर 84,171 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले में 11.3 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी का ईबीटा भी बढ़कर 6,381 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
रिलायंस जियो ने 200 मिलियन यानी 20 करोड़ 5 जी सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार कर लिया है और इसके होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी 2 करोड़ से ज्यादा के आंकड़े को पार कर दिया हैं। जियोएयरफाइबर अब पूरी दुनिया की सबसे बड़ी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस यानी एफडब्ल्यूए सर्विस बन गई है। जियो प्लेटफॉर्म्स का ईबीटा 24 परसेंट बढ़कर 18,135 करोड़ रुपये हो गया है और मार्जिन में भी 210 बेसिस प्वाइंट का सुधार हुआ है। जियो हॉटस्टार ने अब तक का सबसे बड़ा आईपीएल दिखाया, जिसे 652 मिलियन यानी 65.2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखा और एक साथ लगभग 5.52 करोड़ लोग लाइव टेलीकास्ट पर जुड़े थे।
ये भी पढ़ें :- मुकेश अंबानी का मास्टरस्ट्रोक, अमेरिकी कंपनी के साथ की करोड़ों की बिजनेस डील
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस सेगमेंट में वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में स्टेबल परफॉर्म किया है। रिलायंस का ईबीटा 4,996 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल समान तिमाही में ये आंकड़ा 5,210 करोड़ रुपये था।