मुकेश अंबानी ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी ने ईरान और इजराइल टेंशन के दौरान एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। सबसे खास बात तो ये है कि इस हालात में भी मुकेश अंबानी की कंपनी ने जबरदस्त कमाई की है।
भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद भी रिलायंस इंजस्ट्रीज के शेयरों में उछाल बरकरार है। ये भी एक कारण की कंपनियों के शेयरों में 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने के लिए मिल रही है। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में लगभग 42,000 करोड़ रुपये की बढ़त दिख रही है। जबकि वर्तमान हफ्ते के 5 ट्रेडिंग दिनों में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ हो चुका है।
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2 प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी देखने के लिए मिल रही है। सबसे खास बात तो ये हैं कि कंपनी का शेयर इस साल टॉप पर बंद हुआ है। अभी तक ये लेवल किसी और कंपनी का देखने के लिए नहीं मिला है। बीएसई के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 31 रुपये की तेजी के साथ ट्रेड करते हुए 1,464.65 रुपये पर बंद हुआ है। इसकी एक खास बात ये भी है कि रिलायंस का शेयर ट्रेड सेशन के दौरान 1464.65 रुपये के हाई लेवल पर बंद हुआ था।
साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बेहतरीन तेजी आने के बाद इसके मार्केट कैप में भी जबरदस्त उछाल आया है। आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को जब शेयर मार्केट बंद हुआ तो कंपनी का मार्केट कैपिटल 19,82,033.60 रुपये था। जबकि 1 दिन पहले कंपनी का मार्केट कैपिटल 19,40,082.93 करोड़ रुपये था। जिसका सीधा मतलब है कि शुक्रवार को रिलायंस के मार्केट कैपिटल में 41,950.67 करोड़ की बढ़त आयी है।
कौन है इजराइल का सबसे अमीर इंसान, इस देश में अरबपतियों की है भरमार
आपको बता दें कि लगातार 4 ट्रेडिंग दिनों में शेयर मार्केट में गिरावट आने के बाद तेजी देखने के लिए मिली थी। आज बीएसई का सेंसेक्स 1,046.30 अंकों की तेजी के साथ 82,408.17 अंकों पर बंद हुआ था। साथ ही एनएसई के निफ्टी में 315.19 अंकों का उछाल आया था, जिसके बाद ये 25,112 अंकों पर बंद हुआ था।