रेलटेल (सौ. सोशल मीडिया )
रेलवे के शेयरों से जुड़ी कंपनी रेलटेल को आज 2 बड़ी खुशियां मिली है। आज के बाजार के कारोबार में रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 4 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त हासिल की है। ये उछाल कंपनी को महाराष्ट्र सरकार के द्वारा मिलने वाले ऑर्डर के बाद आयी है।
दरअसल महाराष्ट्र सरकार के महाराष्ट्र मोटर वाहन विभाग से लैटर ऑफ इंटेंट का ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयर मार्केट में सरपट दौड़ते हुए दिखे हैं। कंपनी ने एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है कि इस ऑर्डर का अनुमानित साइज 274.40 करोड़ है। पर्चेंस ऑर्डर जारी होने के बाद ही आखिरी कॉन्ट्रैक्ट अमाउंट की पुष्टि की जा सकती है।
इस कॉन्ट्रेक्ट के अंतर्गत, रेलटेल विदर्भ सर्कल के अलग-अलग एक्सीडेंट प्रोन यानी ब्लैकस्पॉट और सेंसेटिव जगहों पर 10 सालों की अवधि के लिए एक इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी आईटीएमएस को डिजाइन, लागू, संचालित और उसका रखरखाव कर सकती हैं। इस प्रोजेक्ट को 4 सितंबर, 2036 तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है।
साथ ही, रेलटेल ने एक ओपन टेंडर प्रोसेस के माध्यम से टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी को अपना मैनेज्ड सर्विस डेटा सेंटर पार्टनर चुना है। ये पार्टनरशिप रेवेन्यू शेयरिंग के आधार पर रहने वाला है।
इन सभी घटनाक्रमों के बीच में तकरीबन 2 बजे रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयर 3.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 458.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। साल 2025 की शुरूआत से अब तक स्टॉक में 12 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आ चुका है।
गौतम अडानी के पैसों से भर रहा सरकारी खजाना, ग्रुप की कंपनियों ने दिया 75000 करोड़ का टैक्स
टेक्नो इलेक्ट्रिक की डिजिटल प्लेटफॉर्म यूनिट टेक्नो डिजिटल, रेलटेल की नोएडा स्थित जमीन पर चरणबद्ध तरीके से एक 10 मेगावॉट का डेटा सेंटर की फंडिंग करेगी, बनाएगी, डिजाइन करेगी और ऑपरेट करेगी। कंपनी ने पहले एक प्रेस नोट में ये साफ किया था कि ये प्रोजेक्ट एलओआई में तय कुछ शर्तों के पूरा होने और फॉर्मल कॉन्ट्रेक्ट पर साइन के अंतर्गत है।