पुडुचेरी बजट (सौ. सोशल मीडिया )
पुडुचेरी : पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने हाल ही अपने प्रदेश के बजट को पेश किया है। एन रंगासानी ने बुधवार को यहां राज्य की विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 13,600 करोड़ रुपये का टैक्स फ्री बजट पेश किया है।
एन रंगासानी ने कहा है कि केंद्र और केंद्रशासित प्रदेश के बीच गहरा सहयोग और मिला जुला सहयोग होने के कारण, मेरी सरकार पिछले 4 सालों से, खासकर एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर में लगातार कई प्रगतिशील कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है।
मुख्यमंत्री के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश की अपनी राजस्व प्राप्तियां 7,641.40 करोड़ रुपये अनुमानित की गई हैं। राज्य आपदा राहत कोष सहित केंद्रीय सहायता 3,432.18 करोड़ रुपये अनुमानित की गई है। केंद्रीय सड़क निधि 25 करोड़ रुपये है और केंद्र प्रायोजित योजना के तहत आवंटन 400 करोड़ रुपये अनुमानित किया गया है।
केंद्र सरकार ने फिस्क्ल लॉस के बीच के अंतर को पाटने के लिए 2,101.42 करोड़ रुपये तक के बातचीत से तय ऋण सहित शुद्ध उधार सीमा यानी एनबीसी के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा है कि 13,600 करोड़ रुपये के बजट अनुमान में से 11,624.72 करोड़ रुपये रेवेन्यू एक्सपेंस के लिए और 1,975.28 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए आवंटित किए गए हैं।
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित बजट में कुल व्यय के सापेक्ष पूंजीगत व्यय का प्रतिशत उल्लेखनीय रूप से लगभग 10 गुना होकर 9.80 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि वर्ष 2021-22 में यह केवल 1.66 प्रतिशत था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निरंतर सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान 15वीं विधानसभा में यह उनका लगातार पांचवां बजट है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
उन्होंने चालू वित्त वर्ष यानी 2024-25 में विशेष बजट घटकों के लिए 2,760 करोड़ रुपये के आवंटन का भी ऐलान किया है, जिसमें लैंगिक बजट के लिए 1,458 करोड़ रुपये, युवा पहल के लिए 613 करोड़ रुपये और हरित परियोजनाओं के लिए 689 करोड़ रुपये शामिल हैं। उन्होंने कहा है कि हमारे वित्तीय संसाधनों का एक बड़ा हिस्सा वेतन, पेंशन, लोन की अदायगी और ब्याज भुगतान जैसे प्रतिबद्ध व्ययों में चला जाता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)