(प्रतीकात्मक तस्वीर)
PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त शुक्रवार, (26 सितंबर) को जारी कर दी है। हालांकि, इस बार इस योजना का लाभ सिर्फ पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के किसानों को अग्रिम रूप में मिला है, ताकि बाढ़ और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित इन राज्यों के किसानों को जल्द आर्थिक मदद मिल सके। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीनों राज्यों के किसानों के लिए इस किस्त को जारी किया है।
कृषि मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 27 लाख से अधिक किसानों को 540 करोड़ से अधिक की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है। यह रकम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजी गई है। इनमें करीब 2.7 लाख महिला किसान भी लाभार्थी हैं।
पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी करते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह किस्त पीड़ित किसानों के लिए मददगार साबित होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक किसान को 2,000 रुपये की राशि उनके खाते में भेजी गई है। गौरतलब है कि हाल ही में हिमाचल, पंजाब और उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन ने किसानों की कमर तोड़ दी थी। ऐसे में समय से पहले किस्त जारी करने का फैसला किसानों का आत्मविश्वास लौटाने और उन्हें खेती-किसानी की ओर दोबारा प्रेरित करने के लिए लिया गया है।
पीएम-किसान एक केंद्रीय योजना है जिसे माननीय प्रधानमंत्री ने फरवरी 2019 में भूमिधारक किसानों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शुरू किया था। इस योजना के अंतर्गत किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000/- रुपये का आर्थिक लाभ ट्रांसफर किया जाता है।
ये भी पढ़ें:Tariff War: 1 अक्टूबर से 100% टैरिफ, ट्रंप ने फिर फोड़ा नया बम; चपेट में आएंगे कई उद्योग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PMKSNY) की 20वीं किस्त जारी किए थे। इस योजना के तहत देश के 9.70 करोड़ से ज्यादा पात्र किसानों के खाते में कुल 20,500 करोड़ रुपये की राशि सीबीडीटी के माध्यम से भेजी गई थी। इससे पहले प्रधानमंत्री ने 18 जून 2024 को वाराणसी से ही 9.26 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजी थी।