पर्सनल लोन (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : व्हीकल्स और क्रेडिट कार्ड के बकाये में कमी आने के कारण जनवरी के पहले के महीने तक पर्सनल लोन की ग्रोथ रेट में कमी आयी है। ये ग्रोथ रेट घटकर 14.2 प्रतिशत पर आ गयी है। एक साल पहले की समान अवधि में ये रेट 18.2 प्रतिशत रहा था। आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, नॉन फूड सेक्टर को दिए गए लोन की ग्रोथ रेट 12.5 प्रतिशत रही है, जो 1 साल पहले की समान अवधि में 16.2 प्रतिशत रही थी।
इस रिपोर्ट के अनुसार, 24 जनवरी 2025 को खत्म होने वाले पखवाड़े में एग्रीकल्चर और उससे संबंधित एक्टिविटीज के लिए लोन में 12.2 प्रतिशत की ग्रोथ रेट देखी गई है। एक साल पहले ये 20 प्रतिशत हुआ करती थी। इंडस्ट्रियल लोन की राशि मामूली रुप से बढ़कर 8.2 प्रतिशत रही है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ये 7.5 प्रतिशत थी। आरबीआई की रिपोर्ट में ये कहा गया है कि मुख्य बिजनेस में पेट्रोलियम, कोयला उत्पाद और न्यूक्लियर फ्यूल, बेसिक मेटल और मेटल प्रोडक्ट्स, केमिकल और केमिकल प्रोडक्ट्स और सभी इंजीनियरिंग के बकाया लोन में कमी आयी है। आरबीआई ने ये आंकड़ा 41 चुनिंगा कमर्शियल बैंकों के आधार पर जारी किया है।
पर्सनल लोन इमरजेंसी जरूरतों के लिए कम समय में, कम डॉक्यूमेंट्स के बैंकों से मिलने वाला कर्ज है। इससे व्यक्तियों के लिए इकोनॉमिकल इमरजेंसी के समय पैसे का उपयोग करना आसान हो जाता है। अपनी कर्ज चुकाने की क्षमता के अनुसार उधार लेना चाहिए, क्योंकि आपस जितना चुका सकते हैं उससे ज्यादा उधार लेना आपको कर्ज के चक्कर में फंसा सकता है।
पर्सनल लोन का सबसे अच्छा फायदा ये है कि आपकी इमरजेंसी जरूरतों के लिए ये सबसे कारगर है। इसके अलावा आप ट्रीटमेंट के लिए, शादी या दूसरे फंक्शन्स के लिए, घूमने व बाकी जरूरतों के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं। हालांकि जितना आप जितना कम उधार लेंगे, उतनी ही आसानी से आप राशि को चुका पाएंगे। इसीलिए, सिर्फ इमरजेंसी के मामले में ही उधार लें और इसीलिए नहीं कि ये आसानी से उपलब्ध हैं।
बैंक कस्टमर्स को जमकर पर्सनल लोन ऑफर करते हैं। बैंक ज्यादातर ये दावा करते हैं कि ये लोन आपको बहुत ही कम ब्याज दरों पर दिया जा रहा है। ईमेल और एसएमएस के जरिए भी ग्राहकों को ये लोन ऑफर किए जाते हैं। लेकिन आप पहले ही ऑफर को भुना लेने की गलती न करें। बैंक का एप्लीकेशन स्वीकार कर आप और भी ज्यादा बेहतर डील का चांस गंवा सकते हैं। इसीलिए अच्छे से खोजबीन करने के बाद ही पर्सनल लोन लें। साथ ही ये भी सुनिश्चित करें कि सबसे कम ब्याज दर पर किस बैंक में पर्सनल लोन उपलब्ध हैं।