अडानी इंफ्रास्ट्रक्चर और पेटीएम (सौ. डिजाइन फोटो )
Paytm And Adani Business Deal: पेटीएम की मालिकाना हक वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने आज देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन गौतम अडानी को बहुत बड़ा ऑर्डर दिया है। दरअसल, वन97 कम्युनिकेशंस ने अडानी इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडरी कंपनी मैनरव्यू डेवलपर्स को नोएडा स्थित आईटी/आईटीईएस कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए ईपीसी कॉन्ट्रेक्टर के तौर पर नियुक्त किया है।
आपको बता दें कि वन97 कम्युनिकेशंस ने नोएडा के सेक्टर 159 में स्थित एक प्लॉट पर अपनी 10 एकड़ यानी 40,000 स्कवेयर फुट की आईटी/आईटीईएस फैसिलिटीज के विकास के लिए अडानी ग्रुप की इस सहायक कंपनी को कॉन्ट्रेक्टर के तौर पर चुना है। ये प्रॉपर्टी मार्च 2018 नोएडा अथॉरिटी द्वारा पेटीएम के स्वामित्व वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को आवंटित की गई थी।
वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के बोर्ड ने अडानी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी मैनरव्यू डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड यानी एमडीपीएल को इस प्रोजेक्ट के लिए इंजीनियरिंग, परचेस और कंस्ट्रक्शन यानी ईपीसी कॉन्ट्रेक्टर के तौर पर नियुक्त करने की परमिशन दी है। इस पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत लगभग 800 करोड़ के आसपास बतायी जा रही है। इसके साथ ही, इस पूरे प्रोजेक्ट को 5 साल में पूरा करने की भी समयसीमा तय की गई है। कंपनी ने पहले एसीई बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट जेडीए का प्रपोजल रखा था, जिसे नोएडा के नियमों और उप नियमों के अनुसार आगे नहीं बढ़ाया जा सका।
ये भी पढ़ें:- Paytm की हुई बल्ले-बल्ले, भारत में बनकर उभर रहा बड़ा पेमेंट लीडर
इससे पहले पेटीएम की ओर से हाल ही में तिमाही नतीजे जारी किए गए थे। पेटीएम को ऑपरेट करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने इस साल की पहली तिमाही में 122.5 करोड़ रुपये का अपना पहला इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। कंपनी को साल 2024 की पहली तिमाही में 840 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। कंपनी ने मंगलवार को शेयर मार्केट को अप्रैल से जून के महीने वाली तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट की जानकारी दी है। इस तिमाही में कंपनी का इंटीग्रेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू करीब 28 परसेंट बढ़कर 1,917.5 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,501.6 करोड़ रुपये रहा था।