ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड (सौ. सोशल मीडिया )
आज शेयर मार्केट की शुरूआत काफी धीमी रही है। आज सुबह बीएसई के सेंसेक्स में 794.06 अंकों या 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,382.39 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 222.06 अंक गिरकर 24,779.10 के स्तर पर रहा है।
इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड के शेयरों में भारी गिरावट देखने के लिए मिल रही है। आपको बता दें कि इस कंपनी के शेयरों में गिरावट आने के पीछे का कारण महाराष्ट्र सरकार के द्वारा डील कैंसिल करने के ऐलान को बताया गया है।
मंगलवार को ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड के शेयर में तकरीबन 14 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 1,160.10 रुपये के स्तर पर खुला है, जबकि सोमवार को इन्होंने 1345.40 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि प्री ओपनिंग सेशन में इस कंपनी के शेयर 4.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,282 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने डिलीवरी में देरी का कारण बताते हुए इलेक्ट्रिक बसों के बड़े ऑर्डर को कैंसिल कर दिया गया है। राज्य परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा जा रहा है कि संबंधित कंपनी 5,150 लीज्ड इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई में फेल रही है। उन्होंने एसटी कॉर्पोरेशन की ओर से इस कंपनी के साथ टेंडर एग्रीमेंट को कैंसिल करने का ऑर्डर दिया है, लेकिन कंपनी का नाम नहीं बताया गया है।
भारत सरकार ने कसा इन सस्ते विदेशी सामान पर शिकंजा, जानिए आखिर में कौन सा बड़ा फैसला लिया
परिवहन मंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि संबंधित बस सप्लायर ऑर्गनाइजेशन को 22 मई तक 1,000 बसों की सप्लाई करने के लिए एक संशोधित कार्यक्रम दिया गया था। हालांकि इस टेन्योर तक संबंधित कंपनी को एक भी बस की सप्लाई करना संभव नहीं था। इसीलिए, आने वाले समय में इस ऑर्गनाइजेशन द्वारा बसों की सप्लाई के बारे में संदेह हैं।