एलन मस्क
नई दिल्ली : टेस्ला कंपनी के फाउंडर एलन मस्क जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में नंबर 1 पोजिशन पर थे, वो अब अपने पायदान से खिसक गए हैं। हालांकि साल 2024 में एलन मस्क ने अपनी नेटवर्थ में 200 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़त हुई है। साल 2025 की शुरूआत हो चुकी है, इस साल की 3 जनवरी को एलन मस्क की नेटवर्थ में 22 अरब डॉलर से भी ज्यादा की बढ़त हुई है।
22 अरब डॉलर की बढ़त के बाद भी एलन मस्क नए साल में सबसे अमीर शख्स नहीं बन पाए है। जी हां आपको जानकारी दें कि एलन मस्क की नेटवर्थ में पिछले 3 दिनों में केवल 4.60 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। सबसे खास बात ये है कि 3 जनवरी को एनवीडिया कंपनी के को फाउंडर जेंसन हुआंग 5.47 अरब डॉलर की कमाई के साथ साल 2025 में सबसे अमीर शख्स के रुप में उभरते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद नंबर 2 की पोजिशन पर कनाडा के शैंगपेंग झाउ है और फिर तीसरे स्थान पर मार्क जुकरबर्ग का नाम शामिल है। इसके बाद चौथे स्थान पर एलन मस्क का नाम शामिल है।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की नेटवर्थ में करीब 22.3 अरब डॉलर की बढ़त देखने को मिली है। इस बढ़त के साथ एलन मस्क की टोटल नेटवर्थ में 437 अरब डॉलर हो गई है। एलन मस्क की टोटल नेटवर्थ में लगातार 4 दिनों में गिरावट देखने के बाद ये बढ़त हासिल की है। आपको जानकारी दें कि 1 जनवरी को एलन मस्क की नेटवर्थ में 17 अरब डॉलर की गिरावट देखने के लिए मिली थी। हालांकि बाद में 3 दिसंबर को मस्क की संपत्ति में 22 अरब डॉलर से भी ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।
अगर भारत के बिजनेसमैंस की बात की जाए, तो मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 685 अरब डॉलर की बढ़त देखने को मिल रही है। जिसके बाद उनकी टोटल नेटवर्थ 93.1 अरब डॉलर तक हुई है। जबकि मौजूदा साल में उनकी टोटल नेटवर्थ में उनकी टोटल नेटवर्थ में 2.47 अरब डॉलर की बढ़त हासिल की है। मौजूदा समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंड मुकेश अंबानी 17 वें सबसे अमीर बिजनेसमैन रहे हैं। हालांकि अदाणी ग्रुप के मालिक गौतम अदाणी की संपत्ति में मामूली गिरावट देखने को मिली है। सबसे अमीर शख्स की सूची में गौतम अदाणी 19वें पायदान पर हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें