प्रतीकात्मक तस्वीर
NASSCOM US CEO Forum: उद्योग संगठन नैसकॉम ने भारत-अमेरिका प्रौद्योगिकी सहयोग को गहरा करने और वैश्विक डिजिटल बदलाव एवं समावेशी आर्थिक वृद्धि के आधार के रूप में द्विपक्षीय प्रौद्योगिकी गलियारे को मजबूत करने के वास्ते एक विशेष मंच शुरू किया है। ‘नैसकॉम यूएस सीईओ फोरम’ की शुरुआत पिछले सप्ताह न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में की गई। अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा एवं परामर्श कंपनी कॉग्निजेंट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रवि कुमार को मंच का प्रमुख नियुक्त किया गया है, जबकि एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक अमित चड्ढा सह-अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे।
उद्योग मंडल ने एक बयान में कहा कि एक प्रमुख नेतृत्व मंच के रूप में परिकल्पित ‘नैसकॉम यूएस सीईओ फोरम’ का मकसद भारत और अमेरिका के बीच प्रौद्योगिकी एवं नवाचार साझेदारी को आगे बढ़ाना है, जो दुनिया के सबसे प्रगतिशील द्विपक्षीय संबंधों में से एक है। यह मंच अग्रणी भारतीय प्रौद्योगिकी के सीईओ और प्रमुख अमेरिकी हितधारकों को नवाचार, उद्यम, नीति एवं प्रतिभा विकास के क्षेत्र में रणनीतिक संवाद को आगे बढ़ाने के लिए एक साथ लाएगा।
न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत बिनय प्रधान ने बयान में कहा कि इस मंच का निर्माण सही समय पर किया गया है और इसमें भारत-अमेरिका प्रौद्योगिकी साझेदारी एवं नवाचार, प्रतिभा व वैश्विक नेतृत्व के भविष्य के लिए एक बल गुणक के रूप में काम करने की क्षमता है। नैसकॉम के अध्यक्ष राजेश नांबियार ने कहा कि यूएस सीईओ फोरम उद्योग जगत के लोगों को सार्थक सहयोग को बढ़ावा देने, प्रमुख हितधारकों के साथ तालमेल बनाने तथा नवाचार, प्रतिभा एवं निवेश में नई संभावनाओं की तलाश करने के वास्ते एक साथ लाता है।
यह भी पढ़ें: अब चीन में H20 AI चिप बेच सकेगी Nvidia, अमेरिकी प्रशासन से मिली मंजूरी
बयान में आगे कहा गया कि यह मंच भारत-अमेरिका प्रौद्योगिकी साझेदारी को सहयोग से सह-निर्माण की ओर आगे बढ़ाने, एआई, सेमीकंडक्टर, स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं भविष्य के कौशल की परिवर्तनकारी क्षमता को उजागर करने पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। यह सीमा पार साझेदारियों को मजबूत व सुरक्षित बनाने और इनोवेशन-आधारित डिजिटल परिवेश का निर्माण करने पर भी ध्यान देगा।