इस कंपनी के 2 रुपये के शेयर पर लगा अपर सर्किट (सौ. फाइल फोटो )
लगातार 3 ट्रेड सेशन में गिरावट दर्ज करने के बाद आज शेयर मार्केट में रिकवरी देखने के लिए मिली है। रिकवरी के इस माहौल में कुछ ऐसे शेयर भी है, जो डिमांड में हैं। ऐसा ही एक शेयर मुर्रे ऑर्गनाइजर का है।
इस कंपनी के शेयर में आज 1 बार फिर से 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है और ये 2 रुपये के दाम से पार पहुंच चुका है। हालांकि इससे पहले भी मंगलवार को इस कंपनी के शेयर पर अपर सर्किट लगा था। आइए जानते हैं कि शेयर में हलचल का क्या कारण है?
आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि उनका बोर्ड 13 जून, 2025 को एक मीटिंग करने वाला है। इस मीटिंग में इक्विटी शेयरों का बोनस इश्यू और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड का भुगतान करने को लेकर विचार करने की बात कही है।
मुर्रे ऑर्गनाइजर ने कहा है कि उसका बोर्ड ऑफ डायरेक्टर 31 मार्च, 2025 को खत्म होने वाले साल के लिए इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू के 100 प्रतिशत तक के डिविडेंड के ऐलान पर चर्चा करने वाला है। इसी मीटिंग में बोर्ड इक्विटी शेयरों के बोनस इश्यू के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा। बोनस इश्यू शेयरहोल्डर्स और विनियामक अनुमोदन के अधीन होगा। मुर्रे ऑर्गनाइजर बोर्ड मीटिंग के एजेंडे में कंपनी एग्रीकल्चर सेक्टर और डिस्टिलरी सेक्टरों में चल रहे और प्रस्तावित दोनों तरह के उपक्रमों के लिए कैपिटल इंवेस्टमेंट शामिल है। इससे पता चलता है कि कंपनी आने वाले भविष्य में परिचालन के व्यापक पैमाने पर नजर रख रही है।
पाकिस्तान औकात दिखाने से नहीं आएगा बाज, IMF के बाद इस बैंक की हरकत का भारत ने किया विरोध
मुर्रे ऑर्गनाइजर ने 31 मार्च, 2025 को खत्म होने वाले साल के लिए मजबूत वित्तीय प्रदर्शन की सूचना दी। कंपनी का रेवेन्यू एक्सपेंस वर्ष 2024 में मात्र ₹0.25 करोड़ से बढ़कर ₹85.48 करोड़ हो गया। पिछले साल के ₹5.31 लाख की तुलना में वित्त वर्ष 25 के लिए नेट प्रॉफिट में भी वृद्धि देखी गई, जो ₹7.51 करोड़ हो गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में ₹2.85 करोड़ का मुनाफा कमाया।
डिस्क्लेमर : ये खबर बाजार से प्राप्त जानकारी के आधार पर लिखी गई है। किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की राय अवश्य लें।