बोनस शेयर, (कॉन्सेप्ट फोटो)
What is Bonus Share: शेयर बाजार में निवेश करने वाले या उसमें दिलचस्पी रखने वाले बोनस शेयर का नाम जरूर सुने होंगे। लेकिन यह निवेशकों को फ्री में दी जाने वाली तोहफा है या कुछ और? शेयर बोनस क्या होता है और इससे निवेशकों को फायदा या नुकसान होता है। आइए सबकुछ विस्तारसे जानते हैं।
बोनस शेयर वे एक्स्ट्रा शेयर होते हैं जो कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के जारी करती है। यह कंपनी की ओर से अपने निवेशकों को दिया जाने वाला एक तरह का रिवॉर्ड है। उदहारण के रूप में इसको ऐसे समझा जा सकता है- आपके पास किसी कंपनी के 100 शेयर हैं और कंपनी ने 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर क ऐलान की है, तो आपके पास कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 200 हो जाएगी। वहीं, इसके लिए आपको एक भी पैसा लगाने की जरूरत नहीं होगी।
यह ध्यान की बात यह है कि कोई भी कंपनी बोनस शेयर तभी जारी करती है, जब उसके पास कैश रिजर्व बढ़ जाता है, लेकिन वे डिविडेंड के रूप में कैश न देकर शेयरों के रूप में निवेश करना चाहती है। बोनस शेयर जारी करना कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति का संकेत होता है। हालांकि, निवेशकों को एक बात समझना बेहद जरूरी है। बोनस शेयर मिलने से आपके पास शेयरों की संख्या तो बढ़ जाती है, लेकिन आपके कुल निवेश की वैल्यू तुरंत नहीं बढ़ती। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बोनस जारी होने के बाद शेयर की मार्केट प्राइस उसी रेश्यो में नीचे आ जाती है।
ये भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग में देरी, केंद्रीय कर्मचारियों की जेब पर ₹4 लाख की चोट! जानें कैसे होगा भारी नुकसान
गौरतलब है कि कंपनियां एक ठोस रणनीति के तहत बोनस शेयर जारी करने का ऐलान करती हैं। इसके पीछे की मुख्य वजह लिक्विडीटी बढ़ाना होता है। जब किसी शेयर की कीमत बहुत ज्यादा हो जाती है, तो छोटे रिटेल निवेशकों के लिए खरीदना मुश्किल होता है। बोनस के जरिए प्राइस कम हो जाती है, जिससे खरीदारों की संख्या बढ़ती है। बोनस शेयर यह भी दिखाता है कि कंपनी अपने भविष्य को लेकर आत्मविश्वास में है।