मुकेश अंबानी (सौ. सोशल मीडिया )
ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की हालत पस्त हो गई है। इस सैन्य संघर्ष में तुर्किये ने पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया था, जो उसे भारी पड़ रहा है। पाक का साथ देने के बाद तुर्किये का पूरे भारत में तेजी से विरोध जारी है। बॉयकॉट तुर्किये के बीच में मिंत्रा और रिलायंस के मालिकाना कंपनी आजियो ने अपने पोर्टल पर तुर्की के क्लोडिंग ब्रांड के कपड़े बेचने पर रोक लगा दी है।
इस घटनाक्रम से जुड़े 2 इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के अनुसार, मिंत्रा ने दिग्गज ब्रांड अलीबाबा के स्वामित्व वाली ट्रेंडयोल समेत सभी तुर्की ब्रांडों की सेल्स अस्थायी रुप से रोक दी है, जिसके कारण भारत में मार्केट का स्पेशल अधिकार उसके पास है। रिलायंस ने भी अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आजियो पर बेचे जाने वाले एलसी, कोटन, वाइकिकी और मावी जैसे तुर्की के अप्रैरल ब्रांड पोर्टफोलियो को कैंसिल कर दिया है, जिसके कारण सभी स्टॉक आउट ऑफ स्टॉक दिखाने लगा हैं।
साथ ही दूसरी ओर रिलायंस रिटेल ने कहा है कि वो देश के हित को सबसे ऊपर रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर अड़े हुए है। रिलायंस के प्रवक्ता ने कहा है कि हमने तुर्की में अपना ऑफिस बंद कर दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 5 साल पहले ही टिकाऊ कपड़े के ब्रांड बनाने और बेचने के लिए तुर्की की कपड़ा कंपनी किवांक टेक्सटाइल के साथ पार्टनरशिप की थी। रिलायंस के प्रवक्ता ने कहा है कि ये पार्टनरशिप बहुत पहले ही खत्म हो चुकी है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि आज वे काउंटलेस ग्लोबल कस्टमर्स में से एक हैं, जिन्हें कोई भी स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा। उनका बिजनेस आरआईएल के परिचालन का एक छोटा सा हिस्सा हो सकता है।
क्या आपके अकाउंट में आ गए PM Kisan के 2000 रुपये, जल्द से जल्द चेक करें लिस्ट में अपना नाम
इस घटनाक्रम से परिचित एक ऑफिसर ने ये बताया है कि तुर्की ब्रांडों को हटाने की प्रोसेस कुछ दिन पहले ही शुरू हो गई थी और शुक्रवार को इन ब्रांड्स को पूरी तरीके से हटा दिया गया। सूत्रों ने ये जानकारी दी है कि अमेजन भी भारत में तुर्किये क्लोथिंग और लाइफस्टाइल ब्रांडों को अभी भी बेच रहा है। शुक्रवार को देशभर के 125 से ज्यादा ट्रेड लीडर्स ने तुर्की और अजरबैजान के साथ ट्रैवल और टूरिज्म समेत सभी प्रकार के ट्रेड और कमर्शियल रिलेशन को बॉयकॉट करने का संकल्प लिया है।