(डिजाइन फोटो/ नवभारत लाइव डॉट कॉम)
Pakistan Army Target Target on Ambani-Adani Business: पाकिस्तानी अमेरिकी बिजनेसमैन और मुस्लिम्स ऑफ अमेरिका के संस्थापक साजिद तरार ने भारत को लेकर पाकिस्तानी आर्मी की प्लानिंग पर एक ऐसा बयान दिया जो अब वायरल हो गया। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि पाकिस्तानी आर्मी लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के आस-पास छोटे हमलों पर फोकस नहीं कर रही, बल्कि पाक उनका ध्यान भारत में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे अरबपतति अद्योगपति के व्यापारिक केंद्रों को निशाने बनाने पर है।
साजिद तरार के अनुसार, पाकिस्तानी आर्मी ने भारत को लेकर जो अपने प्लानिंग में बदलाव किया है, उसका मकदस बॉर्डर के पास सीमित सैन्य कार्रवाई के बजाय भारत को आर्थिक स्तर और मानवीय नुकसान पहुंचाना है।
साजिद तरार के इन बयानों की चर्चा इसलिए तेज हो गई है, क्योंकि वे अमेरिका में एक प्रभावशाली शख्स हैं और ऐसा माना जाता है कि उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई मुलाकात में काफी अहम रोल निभाई थी। इस मीटिंग के बाद टैम्पा में प्राइवेट डिनर पार्टी के दौरान जनरल मुनीर ने अपने बयानों में भी कुछ ऐसा ही जिक्र किया था।
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका प्रवास के दौरान लगभग 120 पाकिस्तानी प्रवासियों की एक सभा को संबोधित करते हुए जनरल मुनीर ने भारत की प्रमुख आर्थिक संपत्तियों को निशाने बनाने की धमकी दी थी। विशेष रूप से उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की गुजरात के जामनगर रिफाइनरी का नाम लेते हुए ये धमकियां दी थीं।
आपको बता दें कि साजिद तरार बाल्टीमोर में रहने वाले एक कारोबारी, वकील और राजनीतिक गलियारे में काफी प्रभाव रखने वाले शख्स हैं। वह मूलरूप से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन से तालुक रखते हैं। साल 1980-1990 के दशक में वे पाकिस्तान को छोड़कर अमेरिका पहुंचे और यहां से बाल्टीमोर यूनिवर्सिटी से वकालत पूरी करने के बाद अमेरिकी नागरिकता हासिल कर वहीं शिफ्ट हो गए। साजिद तरार अमेरिका में फाइनेंस और रियल एस्टेट सेक्टर में एक बड़ा नाम है और वे मैक्सिमस इन्वेस्टेमेंट ग्रुप के चेयरमैन हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के नीतियों के बड़े समर्थक भी हैं।
ये भी पढ़ें: भारत को कोई रोक नहीं सकता, हमें कॉपी करने की जरूरत नहीं; AGM में बोले मुकेश अंबानी
भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी का कारोबार तेल से लेकर एनर्जी सेक्टर में फैला हुआ है। उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। संपत्ति की अगर बात करें, तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, 99 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ वे दुनिया के 18वें सबसे अमीर इंसान हैं। उनकी जामनगर रिफाइनरी देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी है, जिसमें दुनियाभर से आए क्रूड ऑयल को रिफाइन किया जाता है।