टीसीएस और मुकेश अंबानी, (कॉन्सेप्ट फोटो)
Sensex Top-10 Companies Market Capital: देश की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में छह का संयुक्त बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 75,256.97 करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इन्फोसिस को सबसे अधिक लाभ हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 338.3 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरा। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस और लार्सन एंड टुब्रो लाभ में रहे।
दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के मूल्यांकन में गिरावट आई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 22,594.96 करोड़ रुपये बढ़कर 11,87,673.41 करोड़ रुपये हो गया।
इन्फोसिस ने 16,971.64 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका मूल्यांकन बढ़कर 6,81,192.22 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 21,920.08 करोड़ रुपये घटकर 15,16,638.63 करोड़ रुपये रह गया। एलआईसी का मूल्यांकन 9,614 करोड़ रुपये घटकर 5,39,206.05 करोड़ रुपये पर था। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही।
पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप भी 12,314.55 करोड़ रुपये की मामूली बढ़त के साथ 21,17,967.29 करोड़ रुपये हो गया। इस रिव्यू पीरियड में भारती एयरटेल की वैल्यूएशन 7,384.23 करोड़ रुपये बढ़कर कुल 11,95,332.34 करोड़ रुपये हो गई। BSE बेंचमार्क इंडेक्स में कुल 338.3 पॉइंट या 0.39% की गिरावट के बावजूद, पिछले हफ्ते लार्सन एंड टूब्रो (L&T) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 68.78 करोड़ रुपये बढ़कर 5,60,439.16 करोड़ रुपये हो गया। ICICI बैंक का मार्केट कैप 8,427.61 करोड़ रुपये कम हो गया, जबकि बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में 5,880.25 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ और बाजार ने लगातार चार दिन की गिरावट के बाद मजबूती दिखाई। निवेशकों को रुपए की स्थिर स्थिति, विदेशी बाजारों से मिले अच्छे संकेत और जापान के केंद्रीय बैंक के फैसले से भरोसा मिला। इन कारणों से बाजार में खरीदारी बढ़ी और घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक एनएसई और बीएसई ऊपरी स्तर पर बंद हुए।
ये भी पढ़ें: ब्लैक मंडे या सुपर ओपनिंग? सोमवार को शेयर बाजार में आने वाला है बड़ा तूफान, इन संकेतों पर रखें ध्यान
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, 19 दिसंबर को सेंसेक्स 448 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 84,929.36 पर बंद हुआ, तो वहीं निफ्टी 151 अंक चढ़कर 25,966.40 के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान बड़े शेयरों के मुकाबले छोटे और मझोले कंपनियों के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया। विदेशी निवेशकों की खरीदारी से घरेलू शेयर बाजार को सपोर्ट मिला, वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी जबरदस्त खरीदारी की।