कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 111 रुपये महंगा (सोर्स-सोशल मीडिया)
Commercial LPG Cylinder Price Hike: नया साल 2026 अपने साथ महंगाई का एक बड़ा झटका लेकर आया है। 1 जनवरी 2026 को तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी कर दी हैं, जिसमें कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 111 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली से लेकर पटना तक व्यापारियों और होटल मालिकों को अब गैस के लिए अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। हालांकि, आम आदमी के लिए राहत की बात यह है कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इंडियन ऑयल के अनुसार दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1691.50 रुपये का मिलेगा जो कल तक 1580.50 रुपये था। कोलकाता में इसकी कीमत बढ़कर 1795 रुपये हो गई है, जबकि मुंबई में अब यह 1642.50 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में आज से उपभोक्ताओं को कॉमर्शियल गैस के लिए 1849.50 रुपये चुकाने होंगे।
14.2 किग्रा वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में नए साल पर कोई फेरबदल नहीं किया गया है जिससे गृहणियों को राहत मिली है। दिल्ली में यह 853 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और लखनऊ में 890.50 रुपये के पुराने भाव पर ही उपलब्ध है। पटना में उपभोक्ताओं को इसके लिए 951 रुपये खर्च करने होंगे जो पिछले महीने के समान ही है।
बीता साल 2025 कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए काफी सस्ता साबित हुआ था और दिल्ली में इसके दाम 1818 रुपये से गिरकर 1580 रुपये तक आ गए थे। पिछले 12 महीनों के दौरान कॉमर्शियल गैस की कीमतों में लगभग 238 रुपये प्रति सिलेंडर की कुल गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि घरेलू गैस के उपभोक्ताओं को पिछले साल 50 रुपये का झटका झेलना पड़ा था।
पिछले साल अप्रैल, जुलाई और सितंबर के महीनों में गैस कीमतों में बड़ी कटौती देखने को मिली थी जिससे व्यापारियों को राहत मिली थी। जुलाई में सबसे ज्यादा 58.50 रुपये और सितंबर में 51.50 रुपये की कटौती की गई थी जिससे बाजार में उत्साह था। केवल मार्च और अक्टूबर में मामूली बढ़ोतरी हुई थी लेकिन आज की वृद्धि ने पिछले कई महीनों की राहत छीन ली है।
यह भी पढ़ें: डिलीवरी बॉयज की हड़ताल से हड़कंप! अब Zomato-Swiggy ने चला नया पैंतरा, किया बड़ा ऐलान
नए साल के पहले ही दिन कॉमर्शियल गैस में 111 रुपये की तेजी से होटल, रेस्तरां और छोटे फूड आउटलेट्स पर खर्च का बोझ बढ़ेगा। कारोबारियों का मानना है कि इस बढ़ोतरी से बाहर खाना महंगा हो सकता है क्योंकि लागत बढ़ गई है। अब देखना होगा कि आने वाले महीनों में वैश्विक बाजार की परिस्थितियों के अनुसार कीमतें वापस नीचे आती हैं या नहीं।