
LPG गैस सिलेंडर (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज यानी सोमवार को तेल की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये की बढ़त की गई है। ये नई दरें आज रात 12 बजे से लागू होने वाली है। साथ ही सरकार ने आम जनता को भी एक तगड़ा झटका दे दे दिया है। अब एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 50 रुपये की बढ़त की गई है।
आपको बता दें कि जो गैस सिलेंडर आपको पहले 803 रुपये में मिलता था, वो अब आपको 853 रुपये में मिलेगा। बताया जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के कारण सोमवार की सुबह शेयर मार्केट में हाहाकार मच गया है। आज के शुरूआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 3000 से भी ज्यादा प्वाइंट्स से भी नीचे गिर गया है।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों ने रसोई गैस या एलपीजी की कीमत में प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। मंत्री हरदीप सिंह ने कहा कि यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होने वाली है। नॉर्मल कंज्यूमर्स के लिए 14.2 किलोग्राम वाले वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कंज्यूमर्स के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर की कीमत अब 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये होगी।
सरकार की ओर से एक आदेश जारी कर उसमें कहा है कि पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा है कि मैं आपको साफ कर दूं कि एक्साइज दरों में बढ़ोतरी का असर आम लोगों पर नहीं होने वाला है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आम आदमी पर इस बढ़े हुए दामों का बोझ नहीं पड़ेगा। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों यानी ओएनजीसी को सूचित किया है कि रिटेल कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। पिछले कुछ दिनों में इंटरनेशनल लेवल पर कच्चे तेल कीमतों में गिरावट आने से पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतों में कटौती की उम्मीद जताई भी जा रही थी, लेकिन अब एक्साइड ड्यूटी बढ़ जाने से ऐसा होने की संभावनाएं कम हो गई है।






