पैन और आधार लिंकिंग। इमेज-एआई
December 2025 Rules Changes: इस महीने 6 बड़े बदलाव हो रहे हैं। इनमें आधार कार्ड और पैन लिंकिंग डेडलाइन से ITR भरने की आखिरी तारीख और SBI mCASH सर्विस बंद होना भी शामिल है। वहीं, RBI ब्याज दर 0.25% घटाकर 5.25% कर सकती है। बता दें, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तय की है। ये नियम उन पर लागू है, जिन्हें 1 अक्टूबर 2024 से पहले आधार एनरोलमेंट ID से PAN जारी हुआ था।
आप समय पर लिंकिंग नहीं कराते हैं तो PAN डी-एक्टिव हो जाएगा। इसका असर आईटीआर फाइलिंग, बैंक केवाईसी, लोन लेने और सरकारी सब्सिडी पर पड़ेगा।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग 3 से लेकर 5 दिसंबर तक होगी। उम्मीद है कि इसमें RBI ब्याज दर 0.25% घटाकर 5.25% कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो लोन सस्ते होंगे और आपकी EMI भी घट सकती है। इससे पहले RBI ने अपनी पिछली MPC मीटिंग (29 सितंबर से 1 अक्टूबर) में लगातार दूसरी बार रेपो रेट में बदलाव नहीं किया था और इसे 5.5% पर जस का तस रखा था। वहीं अगस्त में हुई मीटिंग में भी इसमें बदलाव नहीं हुआ था।
फरवरी में हुई बैठक में RBI ने ब्याज दरों को 6.5% से घटाकर 6.25% किया था। मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी द्वारा ये कटौती 5 साल बाद की गई थी। दूसरी बार अप्रैल में ब्याज दर 0.25% घटाई गई। जून में तीसरी बार दरों में 0.50% कटौती की गई। मतलब मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने 3 बार में ब्याज दरें 1% घटाई।
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का तय तारीख के बाद इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी मौका 31 दिसंबर है। आप आईटीआर फाइल नहीं करते हैं तो इनकम टैक्स का नोटिस मिल सकता है। 5 लाख तक की आय वालों के लिए 1,000 रुपए और अन्य के लिए 5,000 लेट फीस है। लोन, वीजा, टेंडर भरने में दिक्कत होगी, बैंक और एंबेसी बिलेटेड आईटीआर को गंभीरता से नहीं लेते। 31 दिसंबर तक नहीं भरा तो लॉस कैरी फॉर्वर्ड करने का हक चला जाएगा। ऐसे में तुरंत इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करें। फॉर्म-16, बैंक स्टेटमेंट, कैपिटल गेन, फॉरेन इनकम सब इकट्ठा कर लें। आईटीआर-1 से आईटीआर-4 तक जो लागू हो, बिलेटेड ऑप्शन चुनकर 31 दिसंबर रात 12 बजे से पहले सबमिट करें।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने टैक्स ऑडिट वाले मामलों के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 दिसंबर की है। ये असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए है। यह छोटे बिजनेस ओनर, प्रोफेशनल्स और 1 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर के लिए जरूरी है। अपने अकाउंटेंट से संपर्क कर सभी डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा करें। ऑनलाइन पोर्टल पर फॉर्म 3सीडी के साथ आईटीआर-3 या आईटीआर-5 फाइल करें। 10 दिसंबर के बाद फाइल किया तो सेक्शन 234ए के तहत ब्याज लगेगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की पॉपुलर mCASH सर्विस आज से बंद हो गई। ये सुविधा OnlineSBI और YONO Lite एप के माध्यम से पैसे भेजने और क्लेम करने के लिए थी। इसके इस्तेमाल की आखिरी तारीख 30 नवंबर थी। मतलब आप इस सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो अब UPI, NEFT या IMPS तरीके अपनाने होंगे। बैंक एप को चेककर नए ट्रांसफर ऑप्शन सीखें। इससे छोटे-मोटे पैसे भेजने में रुकावट नहीं आएगी।
यह भी पढ़ें: भारत में दो PAN कार्ड रखना बना भारी अपराध, जानिए क्या है सजा, जुर्माना और पूरी प्रक्रिया
आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 10.50 रुपए सस्ता हो गया है। दिल्ली में कीमत 10 रुपए घटकर 1580.50 रुपए हो गई है। मुंबई में 10.50 रुपए सस्ता होकर 1531.50 रुपए में मिलेगा।