देश भर में 1 जुलाई का दिन हर किसी के लिए बेहद खास है जो भारत के सफल चार्टर्ड एकाउंटेंट को समर्पित होता है। चार्टर्ड अकाउंटेंसी व्यवसायिक जगत का वह हिस्सा है जो देश के आय-व्यय सुनियोजित ढंग से व्यवस्थित करता है। एक देश के निर्माण में सीए की भूमिका खास होती है। जो इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) से फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, फाइनल और एक अनिवार्य आर्टिकलशिप प्रशिक्षण पाकर बनता है। आज हम बात कर रहे है देश के ऐसे सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट की जिन्होंने इस विधा में तो अपना कमाल दिखाया ही अन्य पदों पर अपना कर्तव्य निभा रहे है।
1- कुमार मंगलम बिड़ला - भारत के पहले सफल सीए की बात की जाए तो इनमें आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला का नाम सबसे पहले आता है। जिन्होंने मात्र 28 साल की आयु में पिता के निधन के बाद बिड़ला ग्रुप की जिम्मेदारी संभाली थी। क्या आपको पता है इस जिम्मेदारी को संभालन से पहले उन्होंने सीए की डिग्री और एमबीए की डिग्री पूरी की थी। वे अपनी सीए की डिग्री को बहुत मददगार बताते है।
2- सुरेश प्रभु- भारत के पूर्व वाणिज्य एवं उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु का नाम भी भारत के सफल सीए में गिना जाता है। वे इंटर सीए परीक्षा में उच्च रैंक धारक थे, अपनी सीए की डिग्री पूरी करने के बाद उन्हें सारस्वत सहकारी बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और बाद में उन्हें निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया। भारत सरकार में रहते हुए इन्होंने रेलवे से लेकर पर्यावरण, बिजली और भारी उद्योग की जिम्मेदारी को संभाला है।
3-राकेश झुनझुनवाला- भारत के सफल सीए की लिस्ट में दिवगंत बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला का नाम भी सामने आता है जिन्हें दुनिया 'भारत के वॉरेन बफेट' के नाम से जानती थी। शेयर मार्केट के आइकॉन रहे झुनझुनवाला ने 1985 में सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अपनी सीए की डिग्री के लिए तैयारी की थी जिसके बाद इस डिग्री के सहारे ही वे शेयर मार्केट के सरताज बनें। साल 2022 में इस खास शख्सियत ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
4-नैना लाल किदवई - भारत के सफल सीए की लिस्ट में पदमश्री से सम्मानित मैडम किदवई का नाम भी सामने आता है जो वर्तमान में HSBC इंडिया की कंट्री हेड और ग्रुप जनरल मैनेजर हैं। उन्होंने CA की डिग्री लेकर अलग मुकाम बनाया है वहीं पर फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।वह कार्यकारी निदेशक और बोर्ड के गैर-कार्यकारी सदस्य के रूप में प्रतिष्ठित पदों पर भी जिम्मेदारी निभा रही है। उनके नाम भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के लेखापरीक्षा सलाहकार बोर्ड का काम भी है।
5-अरुण पुरी- भारत के सफल सीए की लिस्ट में मीडिया जगत की इस शख्सियत का नाम भी शुमार है जो इंडिया टुडे ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष और प्रधान संपादक है। जिन्हें 2001 में पद्म भूषण का सम्मान मिल चुका है तो वहीं पर वे इससे पहले सीए के पूर्व छात्र रह चुके है। वर्तमान में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ द पीरियोडिकल प्रेस (FIPP) के बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे है। वे कई प्रतिभा के धनी है।