आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट बुकिंग (सौ, डिजाइन फोटो )
देश की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। इंडियन रेलवे जो करोड़ों पैसेंजर्स को रोजाना अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचाने का काम करता है। हालांकि अब रेलवे ने टिकट बुकिंग को लेकर एक फैसला लिया है।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से रेलवे को रिजर्वेंशन टिकट में घोटाले की शिकायत मिल रही थी, जिसके कारण इंडियन रेलवे ने रिजर्वेंशन टिकट बुक करने के नियम में बदलाव किया है। अगर आप भी रेलवे के इस नए नियम से अंजान है, तो आप 1 जुलाई के बाद ऑनलाइन और विंडों से ट्रेन टिकट बुक नहीं करवा पाएंगे। अगर आप भी इन नए नियमों के बारे में नहीं जानते है, तो आज हम आपको विस्तार से इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
भारतीय रेलवे को पिछले कई दिनों से ये शिकायत प्राप्त हो रही थी कि कुछ लोगों ने फर्जी आईआरसीटीसी अकाउंट बनाए हैं और ये लोग इन अकाउंट के माध्यम से ब्लैक में टिकट बुक करते हैं। साथ ही रेलवे को इस बात की भी शिकायत मिल रही थी कि काउंटर पर भी दलालों के एक्टिव रहने के कारण वे ब्लैक में कंफर्म टिकट बुक करवाते हैं। यही कारण है कि इंडियन रेलवे ने आईआरसीटीसी ऐप और काउंटर से रिजर्वेंशन टिकट बुक करवाने के नियम में बदलाव किया हैं।
ब्लैक टिकट का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। नए नियमों के अनुसार, अब आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है, जिसके बाद ही आप इस ऐप के जरिए टिकट बुक कर पाएंगे। जानकारी के अनुसार, ये नियम 1 जुलाई 2025 से पूरे देश में लागू होने वाला है। इसीलिए आपको समय से पहले अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार कार्ड के साथ लिंक करना होगा।
आईआरसीटीसी ऐप के साथ ही भारतीय रेलवे ने काउंटर से तत्काल टिकट की बुकिंग के नियमों में भी बदलाव किया है। दरअसल, अब आप तत्काल टिकट के फॉर्म पर जो मोबाइल नंबर लिखने वाले हैं, उस नंबर पर तत्काल टिकट बुक होने से पहले ओटीपी आ सकता है। जिसके बाद ही आपका तत्काल का टिकट बुक हो सकता है। इंडियन रेलवे के अनुसार, नियमों में इस बदलाव के बाद टिकटों के ब्लैक होने पर भी अंकुश लग सकता है।