फिक्की (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इंडस्ट्रियल वर्ल्ड ने भी इस कायराना हमले को लेकर गुस्सा जताया है। उद्योग जगत ने इस हमले में लोगों की मौत का शोक मनाते हुए कहा है कि शांति और स्थिरता को खतरा पहुंचाने वाले आतंकवादी हमलों पर कठोर कारवाई की जानी चाहिए।
इंडस्ट्रियल चेंबर्स और प्रमुख बिजनेसमैन ने बुधवार को नागरिकों तथा सरकार के साथ एकजुटता व्यक्त की और कहा कि देश ऐसे संकटों से निपटने के लिए बहुत मजबूत है। इससे आजीविका और इकोनॉमिक एक्टिविटी में बाधा नहीं आएगी। कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिनमें ज्यादातर टूरिस्ट थे। इस दुर्घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
इंडस्ट्रियल चेंबर सीआईआई के अध्यक्ष संजीव पुरी ने कहा कि निर्दोष लोगों, मुख्य रूप से टूरिस्टों को निशाना बनाकर की गई हिंसा की इस मूर्खतापूर्ण कार्रवाई से न सिर्फ कई जानें गई है, बल्कि सेक्टर में शांति और समृद्धि के लिए भी खतरा पैदा हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा है कि नागरिकों की सुरक्षा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और इस तरह के आतंकवादी हमलों से पूरी गंभीरता के साथ निपटना चाहिए। देश ऐसे संकटों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और इससे आजीविका और इकोनॉमिक एक्टिविटी में बाधा नहीं आएगी।
फिक्की के अध्यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा है कि हम इस भयानक हमले से बहुत ज्यादा संतब्ध हैं और दुखी हैं, जिसने पूरे भारत में कई परिवारों को अथाह पीड़ा पहुंचाई है। साथ ही उन्होंने कहा है कि इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों तथा उनके प्रियजनों के साथ हैं। देश की त्रासदी की इस घड़ी में पूरा देश केंद्र और राज्य सरकारों और अन्य लोगों के साथ एकजुट है।
वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। उन्होंने कहा है कि इस हमले से हर भारतीय के दिल में गहरा दुख है। भगवान हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। मेरी हार्दिक संवेदनाएं सभी मृतकों और घायलों के परिवारों के साथ हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
ओयो के संस्थापक और समूह सीईओ रितेश अग्रवाल ने एक्स पर लिखा है कि पहलगाम में जो कुछ हुआ, उसने हम सभी को झकझोर दिया है। साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि आज शोक मना रहे परिवारों के लिए, आपका दुख छिपा नहीं है। हम दुख में आपके साथ खड़े हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)